Piyush Mishra Birthday: वो कलाकार जिसने आइंस्टीन का रोल करने के बाद समझे फिजिक्स के नियम
Piyush Mishra Birthday Special गैंग्स ऑफ वासेपुर द शौकीन और पिंक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पीयूष मिश्रा बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं। 13 जनवरी 2023 को एक्टर अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
By Jagran NewsEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 13 Jan 2023 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Piyush Mishra Birthday Special: अपने गीतों, कविताओं और एक्टिंग से लोगों के फिल्म जगत में एक अपना एक अलग ऑडियंस ग्रुप बनाने वाले पीयूष मिश्रा आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन, क्या साहित्य के शौकीन पीयूष का बचपन में फिजिक्स और केमिस्ट्री की पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। बचपन में तो वो स्कूली पढ़ाई समझकर आए-बलाए इसे पढ़ लिया करते थे लेकिन, फिर जब 1999 में उन्हें एक प्ले में अल्बर्ट आइंस्टाइन का रोल प्ले करने का मौका मिला तब उन्हें समझ आया कि फिजिक्स कितनी जरूरी है और तभी उन्हें फिजिक्स के नियम भी समझ आए। 'द बेटर इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि मुझे स्कूल में लिटरेचर पढ़ना काफी पसंद था और साथ ही में स्कूल में मैं कबड्डी का भी काफी अच्छा प्लेयर हुआ करता था।
बुआ ने लिया था गोद
पीयूष मिश्रा का जन्म 13 जनवरी 1963 को ग्वालियर में ब्राह्मण फैमिली में हुआ था। उनके पिता प्रताप कुमार शर्मा अपर डिवीजन रैंक के क्लर्क थे लेकिन बहन को कोई संतान नहीं होने के चलते पीयूष के पिता ने उन्हें अपनी बहन तारादेवी मिश्रा को गोद दे दिया तब से पीयूष का पालन पोषण तारादेवी के घर ही हुआ।
8वीं क्लास में लिखी कविता
पीयूष अपने बचपन से हमेशा निराश थे। 'द बेटर इंडिया' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि उनके बचपन में या तो वो मर जाना चाहते थे या लोग जो कहते थे वो करना चाहते थे या फिर अपने गुस्से को इकट्ठा करके कुछ अलग करना चाहते थे। हुआ भी कुछ ऐसा ही महज 8वीं की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपने गुस्से को एक कविता में उतार दिया। जिसके शब्द लोगों के दिलों में बैठ गए। वो कविता "जिंदा हो तुम हां कोई शक नहीं, सांस लेते हुए देखा मैंने भी है" थी।