ग्रैमी अवार्ड जीतने पर फाल्गुनी शाह और रिकी केज को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कही ये बात
बेस्ट चिल्ड्रन एलबम का ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली भारतीय मूल की सिंगर फाल्गुनी शाह और बेस्ट न्यू एज का पुरस्कार जीतने वाले रिकी केज को पीएम मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट कर अवार्ड जीतने पर शुभकामनाएं दीं हैं।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 05 Apr 2022 09:24 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। लॉस वेगास स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज में 64वें ग्रैमी अवार्ड का वितरण हो चुका है। इस 64वें ग्रैमी अवार्ड में म्यूजिक के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हस्तियों को पुरस्कार से नवाजा गया। रविवार रात आयोजित इस अवार्ड समारोह में भारतीय मूल की सिंगर फाल्गुनी शाह और रिकी केज ने भी ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया है।
फाल्गुनी शाह को ये सम्मान चिल्ड्रन म्यूजिक एलबम आ रहमान के लिए दिया गया है। अब प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल की सिंगर फल्गुनी को ट्विटर पर ग्रैमी अवार्ड अपने नाम करने पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने सिंगर को बधाई देते हुए लिखा, ग्रैमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ चिल्ड्रन म्यूजिक एलबम का पुरस्कार जीतने पर फाल्गुनी शाह को बहुत-बहुत बधाई। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाए।
फाल्गुनी शाह को ये अवार्ड उनकी एलबम आ रहमान के लिए मिला है, जोकि बच्चों के लिए है। ग्रैमी अवॉर्ड्स में सिंगर ने बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एलबम का पुरस्कार अपने नाम किया है।Congratulations to Falguni Shah on winning the award for the Best Children’s Music Album at the Grammys. Wishing her the very best for her future endeavours. @FaluMusic
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2022
किरी केज को भी दीं शुभकामनाएं वहीं, प्राधानमंत्री ने रिकी केज को भी अवार्ड जीतने पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं। 64वें ग्रैमी अवार्ड में रिकी केज ने भी ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया है। उन्हें ये पुरस्कार डिवाइन टाइडस के लिए मिला है। रिकी केज ने इस पुरस्कार को रॉक लीजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ साझा किया है। रिकी और कोपलैंड ने डिवाइन टाइडस के लिए बेस्ट न्यू एज एलबम का खिताब अपने नाम किया है।
Congratulations for this remarkable feat and best wishes for your future endeavours! https://t.co/scBToyGCjL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2022
जानकारी के अनुसार ये रिकी केज का दूसरा ग्रैमी अवार्ड है। इससे पहले वो साल 2015 में अपनी एलबम विंड्स ऑफ संसार के लिए पहला ग्रैमी अवार्ड जीत चुके हैं। रिकी केज दुनिया भर के 20 से ज्यादा देशों में 100 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुके हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारीआपको बता दें, रिकी केज और फाल्गुनी शाह ने अपने ग्रैमी अवार्ड जीतने की जानकारी अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पुरस्कार के साथ तस्वीरें शेयर कर दी थी।