PM Modi meets Yash and Rishab Shetty: यश और ऋषभ शेट्टी से मिले पीएम मोदी, श्रद्धा को देख बोले- अईयो..
बैंगलुरू में चल रहे ऐरो इंडिया शो में पीएम मोदी ने शिरकत की। पीएम ने येलहंका के वायु सेना स्टेशन पर एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कन्नड़ स्टार यश और ऋषभ शेट्टी से भी मुलाकात की।
पीएम ने पुनित राजकुमार को किया याद
On 12th February while on a Karnataka visit, PM Narendra Modi met film stars, sportspersons and those from the StartUp world. He also remembered Puneeth Rajkumar during the interaction: Sources pic.twitter.com/fL9Wxh9MPx
— ANI (@ANI) February 13, 2023
श्रद्धा से मिलकर पिएम ने कही ये बात
इस दौरान पीएम मोदी पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर और यूट्यूबर श्रद्दा से भी मिले। श्रद्धा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी से मुलाकात की कुछ बातें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, 'नमस्कार, हां आज मैं भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली। उन्होंने मुझे देखकर पहला शब्द कहा, अइयो! मैं आंख नहीं झपका रही थी, और ये मेरे लिए ओह माय गॉड मूवमेंट था। उन्होंने सचमें ये कहा, और ये सचमें हुआ। देखिए। धन्यवाद पीएम मोदी।' बता दें कि सोशल मीडिया पर श्रद्धा अइयो श्रद्धा के रूप में जानी जाती हैं।Namashkar, yes, I met the Honorable Prime Minister of our Country. His first word to me was ‘Aiyyo!’.
I am not blinking, that’s my ‘O My Jod, he really said that, this is really happening!!!!’ look. Thank you @PMOIndia! pic.twitter.com/zBYexcy1I2
— Aiyyo Shraddha (@AiyyoShraddha) February 13, 2023
#WATCH | On meeting PM on Feb 12, Instagram influencer Shraddha Jain says, "We shook hands as I entered the room & he said, "Aiyyo" - prefix to my social media handle...He told us how proud he was about the way South Indian film industry has showcased the beauty of our country." pic.twitter.com/TdZjNkfYTS
— ANI (@ANI) February 13, 2023
पीएम ने कन्नड़ एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से की मुलाकात
केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ होम्बले फिल्म्स के मेकर्स, प्रोड्यूसर्स विजय किरागंदूर ने पीएम से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सभी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसमें राज्य में थिएटरों की संख्या, सिनेमा का प्रभाव और ये इकोनॉमी को बढ़ावा देने में कैसे मदद करेगा जैसे मुद्दे शामिल थे।