Move to Jagran APP

PM Narendra Modi Birthday 2022: जब पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिया था गुस्सा काबू करने का मंत्र

PM Narendra Modi Birthday देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में लोगों को प्रेरित किया है। साल 2019 में जब अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू किया था तो उन्होंने उन्हें एक बड़ी सीख दी थी।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 07:51 AM (IST)
Hero Image
PM Narendra Modi Birthday 2022 when he gave advice to akshay kumar how to control your anger. Photo Credit/Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। PM Narendra Modi Birthday 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2022 को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरे देशभर से पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई मिल रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें पूरा देश प्यार करता है और वह अपने भाषण के जरिए लोगों को हर एक क्षेत्र में सफल होने के लिए प्रेरित करते हुए नजर आते हैं। बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो पीएम मोदी से मिल चुके हैं और उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला। साल 2019 में अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के पॉलिटिकल करियर से परे उनकी जिंदगी को लेकर एक इंटरव्यू भी किया था। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने अक्षय कुमार को गुस्से पर काबू करने का ऐसा मंत्र बताया था जो आपके काम भी आ सकता है।

पीएम मोदी से अक्षय कुमार के गुस्सा करने के सवाल पर दिया था ये जवाब

2019 में अक्षय कुमार द्वारा किए गए इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें खिलाड़ी कुमार के साथ शेयर की थीं। इस दौरान पीएम मोदी से अक्षय ने पूछा था कि मैं ये जानना चाहता हूं कि क्या हमारे प्रधानमंत्री जी को गुस्सा आता है, क्योंकि ये सबको आता है जनरल हैं, तो आप इसे कैसे व्यक्त करते हैं। अक्षय कुमार की इस बात का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अगर मैं ये कहता हूं कि मुझे गुस्सा नहीं आता तो बहुत लोगों को सरप्राइज होता है। इसलिए नाराजी, राजी होना ये मनुष्य के स्वभाव के हिस्से हैं। लेकिन जो मेरा 18 से 22 साल की जिंदगी का एक बड़ा सफर रहा है, उसमें मेरी जो ट्रेनिंग हुई उसमें ये सब सिखाया था कि जिंदगी में ईश्वर ने आपको सब दिया है, इसलिए जो अच्छी चीजें हैं उसे बल देते हुए नकारात्मक चीजों को पीछे छोड़कर कैसे आगे बढ़ना है ये भी मैंने सीखा है। मैं इतने समय तक सीएम रहा हूं, प्रधानमंत्री रहा हूं, लेकिन मुझे किसी पर भी गुस्सा व्यक्त करने का अवसर कभी नहीं आया'।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार को दिया गुस्सा काबू करने का मंत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत में उन्हें सीख देते हुए बताया कि वह अपने गुस्से को कैसे काबू कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मन की स्थिति के लिए एक अलग प्रक्रिया है। मैंने अपने अन्दर एक चीज विकसित की है। ऐसी अगर कोई घटना है जो मुझे पसंद नहीं आई है और मैं सोचता हूं कि ऐसा क्यों हुआ। कभी ऐसा ख्याल आता था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ। कभी ऐसा था कि मैंने ऐसा क्यों किया, क्योंकि हम सब मनुष्य हैं तो गलती को स्वीकारने में ईगो भी बीच में आता हैं। इसलिए मैं ये करता था कि अकेला एक कागज लेकर के बैठता था और उस पूरी घटना का वर्णन लिखता था। ये क्या हुआ और क्यों हुआ, लेकिन कभी उसको जस्टिफाई करने की कोशिश नहीं करता था।

पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को बताया कैसे करें अपने मन को शांत

पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'लिखने के बाद फिर मैं उस पेपर को फाड़ करके फेंक देता था उसे दोबारा नहीं पढ़ता था, लेकिन अगर फिर भी मन शांत नहीं होता था तो मैं पूरी कथा दोबारा लिखता था और पूरी घटना को जीवंत करता था। उससे ये फायदा होता था कि मेरे अन्दर के जो भी इमोशंस होते थे उस कागज पर आकर जल जाते थे। तो उस पूरी प्रक्रिया के दौरान मैं कहां सही और गलत होता था इस चीज का मुझे आभास होता था। मुझे इससे चीजें पता लगती थीं। अब ये नहीं हो पाता लेकिन मैंने खुद को ट्रेंड उस प्रकार से किया था। अक्षय कुमार भी पीएम नरेंद्र मोदी की इस बात को सुनकर काफी इम्प्रेस हो गए थे।

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Birthday 2022: आम आदमी से पीएम बनने तक का सफर दिखाती हैं पीएम मोदी पर बनी यह फिल्में