PS1 Vs Vikram Vedha: बॉक्स ऑफिस के बाद IMDb रेटिंग के लिए भिड़े पीएस-1 और विक्रम वेधा, जानें किसने मारी बाजी
Ponniyin Selvan 1 VS Vikram Vedha IMDb rating पोन्नियिन सेलवन- 1 और विक्रम वेधा को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए है लेकिन दोनों ही फिल्म चर्चा का विषय बनी गई हैं। बॉक्स ऑफिस के बाद अब दोनों ही फिल्मों ने IMDb रेटिंग के लिए मुकाबला किया।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2022 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ponniyin Selvan 1 VS Vikram Vedha IMDb rating: शुक्रवार यानी 30 सितंबर को दो बड़ी फिल्में विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेलवन- 1 रिलीज हुई हैं। दोनों को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं, लेकिन इनकी चर्चा देश से लेकर विदेश तक में हो रही है। विक्रम वेधा और पोन्नियन सेलवन बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर से मुकाबला कर रही हैं। साउथ से लेकर नॉर्थ तक के लगभग सभी बड़े स्टार्स इन फिल्मों का हिस्सा है, लेकिन कमाई के मामले में ये बाजी ऐश्वर्या राय की पीएस-1 ने मारी है। अब दोनों ही फिल्मों की IMDb रेटिंग भी सामने आ गई है। हजारों लोगों के वोट के आधार पर पीएस-1 और विक्रम वेधा की रेटिंग तय की गई है। चलिए आपको बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस के बाद अब IMDb रेटिंग में विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेलवन- 1 में से किसने किसको शिकस्त दी हैं।
यह भी पढ़ें- PS-1 Box Office Day 1: पहले दिन ही 'पोन्नियिन सेल्वन' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, 78 करोड़ के साथ की ओपनिंग
विक्रम वेधा की IMDb रेटिंग
विक्रम वेधा भले ही कलेक्शन के मामले में पीछे चल रही हो, लेकिन फिल्म में ऋतिक रोशन के किरदार को पसंद किया जा रहा है। IMDb ने विक्रम वेधा को 6.9 रेटिंग दी है और ये रेटिंग 7 हजार 6 सौ लोगों के वोट्स के आधार पर तय किया गया है। ऋतिक और सैफ स्टारर इस फिल्म को 44% लोगों ने 10, 7.1% लोगों ने 9, 5.6 % लोगों ने 8, 2.5 % लोगों ने 2 और 33.8 % लोगों ने 1 रेटिंग दी है।यह भी पढ़ें- Vikram Vedha Day 2 Box Office:ऋतिक-सैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमाए कदम, दूसरे दिन बढ़ी कमाई, पीएस-1 से पीछे
पोन्नियिन सेल्वन-1 की IMDb रेटिंग
मणि रत्नम की पीएस-1 ने तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। अमेरिका में तो फिल्म का कलेक्शन तारीफ के काबिल है। ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर इस फिल्म को IMDb ने 8.8 रेटिंग दी है। पीएस-1 की यह रेटिंग 11 हजार लोगों के वोट्स के आधार पर निकाली गई है। इनमें 73.6% लोगों ने 10, 13% लोगों ने 9, 3.4 % लोगों ने 8, 1.8 % लोगों ने 7 और 5.2% लोगों ने 1 रेटिंग दी है।