Move to Jagran APP

Sobhita Dhulipala: मिस इंडिया टाइटल जीतने से पोन्नियिन सेल्वन 2 में लाइमलाइट लूटने तक, शानदार है शोभिता का सफर

Ponniyin Selvan 2 Actress Sobhita Dhulipala Birthday ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं। इसके पहले द नाइट मैनेजर को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में आई थीं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 29 May 2023 10:35 PM (IST)
Hero Image
Ponniyin Selvan 2 Actress Sobhita Dhulipala Birthday, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Ponniyin Selvan 2 Actress Sobhita Dhulipala Birthday: द नाइट मैनेजर और पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए चर्चा बटोरने वाली शोभिता धुलिपाला उभरती हुई स्टार हैं। एक्ट्रेस ओटीटी की पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं।

साउथ से ताल्लुक रखने वाली शोभिता दिखने में जितनी हसीन हैं, उतनी ही स्मार्ट भी हैं। पढ़ाई से लेकर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में टाइटल जीतने तक एक्ट्रेस से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं, जो उनके टैलेंट के बारे में बताती है। आइए जानते हैं उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी के बारे में...

किस शहर से हैं शोभिता ?

31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में जन्मी शोभिता एक नेवी बैकग्राउंड से आती हैं। एक्ट्रेस के पिता मर्चेंट नेवी इंजीनियर तो वहीं उनकी मां स्कूल टीचर थी। बचपन से पढ़ने में होशियार शोभिता ने विशाखापट्टनम से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आ गईं। पढ़ाई के दौरान वो स्कूल की कैप्टन भी रही थीं।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं शोभिता ?

शोभिता धुलिपाला ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (H.R. College of Commerce & Economics) में एडमिशन लिया। उन्होंने कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Commerce & Economics) के साथ इसी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरा किया।

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

शोभिता ने फेमिना मिस इंडिया में कब लिया हिस्सा ?

शोभिता धुलिपाला ने शुरुआत में मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और 2013 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने मिस अर्थ इंडिया के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को प्रेजेंट किया। हालांकि, यहां वो 20वें पायदान तक ही अपनी जगह बना सकीं।

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

किस फिल्म से किया डेब्यू ?

शोभिता ने 2018 में तेलुगु फिल्म 'गुडाचारी' से एक्टिंग की शुरुआत की। एक्ट्रेस को उनके काम के लिए क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली साथ ही उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। शोभिता ने इसके बाद उसी साल अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड में भी एंट्री की।

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

किन वेब सीरीज में किया काम ?

शोभिता धुलिपाला ने इसके बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। 2019 में, एक्ट्रेस ने जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा बनाई गई अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मेड इन हैवन' में नजर आईं। सीरीज में उन्होंने तारा खन्ना नाम की एक वेडिंग प्लानर का किरदार निभाया, जो प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की मुश्किलों से लड़ती है। शोभिता को उनके काम के लिए क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से सराहना मिली। मेड इन हैवेन ने उन्हें इंडस्ट्री में एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान दिलाई।

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

नाइट मैनेजर में आईं नजर 

शोभिता धुलिपाला हाल ही में आई वेब सीरीज नाइट मैनेजर में भी दिखाई दी थीं, जिसके लिए उन्होंने खूब लाइमलाइट भी पाई। इसके अलावा वो मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में भी नजर आई थीं। फिल्म उनके लुक और एक्टिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा।  

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

शोभिता किन फिल्मों में आएंगी नजर ?

शोभिता धुलिपाला, नेटफ्लिक्स की सीरीज बर्ड ऑफ ब्लड में भी काम कर चुकी हैं। इस सीरीज में वो इंटेलिजेंस ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आई थीं। वहीं, एक्ट्रेस के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो 'सितारा (Sitara)' और 'मंकी मैन (Monkey Man)' जैसी फिल्मों (Movies) में जल्द नजर आएंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)