Move to Jagran APP

Pooja Bedi की ई-कॉमर्स वेबसाइट हैक, पैसे ना देने पर पोर्टल से ड्रग्स बेचने की धमकी

Pooja Bedi ने गोवा के सीएम से मदद मांगी है। उनका दावा है कि गोवा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज़ करवा दी है लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। उनकी कम्पनी गोवा में पंजीकृत है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 05 Oct 2020 08:02 PM (IST)
Hero Image
पूजा बेदी की वेबसाइट हैक हो गयी है। (Photo- Instagram)
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्स मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बेदी एक बड़ी मुश्किल में फंस गयी हैं। कुछ हैकर्स ने पूजा की ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैक कर दिया है और मोटी रकम की मांग की है। ऐसा ना करने पर हैकर्स ने उनकी वेबसाइट से ड्रग्स बेचने की धमकी दी है। पूजा ने इसकी शिकायत पुलिस और गोवा के मुख्यमंत्री से की है।

पूजा बेदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि उनकी वेबसाइट दोबारा हैक कर ली गयी है। इस बार हैकर्स ने कहा कि अगर वो उन्हें पैसा नहीं देती हैं तो मेरी वेबसाइट पर ड्रग्स बेचेंगे। मैंने पुराने गोवा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज़ करवा दी है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। मेरी कम्पनी गोवा में पंजीकृत है। पूजा ने हैकर्स के मेल का स्क्रीन शॉट भी नत्थी किया है, जिसमें हैकर्स ने सभी वेंडर्स को हैक करने की धमकी दी है, जिसके बाद पुलिस अपना काम करेगी। हैकर्स ने कहा कि यह आख़िरी मौक़ा है। 

पूजा के एक और ट्वीट से पता चलता है कि पिछले हफ़्ते भी उनकी वेबसाइट हैक हुई थी, जो सॉल्व हो गया था। 50 साल की पूजा सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय रहती हैं और मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से कहती रही हैं। पूजा, वेटरन एक्टर कबीर बेदी की बेटी हैं। उन्होंने फ़िल्मों और टेलीविज़न में काम किया है। पूजा हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ मसाबा मसाबा में नज़र आयी थीं।

बता दें, बॉलीवुड में इस वक़्त ड्रग्स का मुद्दा काफ़ी गर्माया हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच कर रहा है। रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 18 लोग इस केस में गिरफ़्तार हो चुके हैं। बॉलीवुड के कई नाम एनसीबी के रडार पर हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत की इस मामले में एनसीबी के सामने पेशी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ बड़े एक्टर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।