Move to Jagran APP

फर्जी मौत की खबर पर Poonam Pandey हुईं बुरी तरह ट्रोल, गुस्साए यूजर्स बोले- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है

Poonam Pandey Fake Death पूनम पांडे के टीम की तरफ से निधन का दावा किया गया जिसमें मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई गई। लेकिन इस बात को लेकर संदेह बना हुआ था। अब 24 घंटे में पूनम ने पलटी मार ली है और अपनी मौत की खबर को पब्लिकसिटी स्टंट बताया है जिसको लेकर अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 03 Feb 2024 01:44 PM (IST)
Hero Image
पूनम पांडे की फैलाई मौत की झूठी खबर (Photo Credit-Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Poonam Pandey Trolled For Fake Death: शुक्रवार को पूनम पांडे के सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी टीम की तरफ से ये दावा किया गया कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। साथ ही ये भी बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया है। पूनम की मौत के दावे को लेकर रहस्य गहराने लगा और संदेह की स्थिति बन गई।

ऐसे में 24 घंटे के बाद पूनम पांडे ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह जिंदा है और उनकी मौत की झूठी खबर एक पब्लिकसिटी स्टंट थी। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

झूठी मौत की खबर को लेकर ट्रोल हुईं पूनम पांडे

कल शाम होते-होते ये पूनम पांडे के मौत के दावे को लेकर कई तरह के मोड़ सामने आने लगे, कोई लोगों को लग रहा था कि वह सच में मर गई हैं और कई का मानना था कि इसमें कुछ तो गोलमाल है। ऐसे में अब पूनम की फर्जी मौत की खबर की पोल खुल गई है, सोशल मीडिया पर लोगों को एक्ट्रेस की ये रणनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। 

एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा है- कृपया जागरूकता के नाम पर इस तरह के गंदे पब्लिकसिटी स्टंट न करें। ऐसा गंदा मजाक मैंने पूरी लाइफ में नहीं देखा शर्म करो। दूसरे यूजर ने लिखा है- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।

एक अन्य को कहना है- हमें तो पहले ही पता था कि इसमें पूनम की कोई चाल है, शर्म आनी चाहिए इस तरह की हरकत पर।  इस तरह से तमाम यूजर्स पूनम पांडे को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

इस वजह से पूनम ने किया फर्जी मौत का दावा

शनिवार को पूनम पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर कर बताया है कि वो जिंदा है।

View this post on Instagram

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ये तरीका अपनाया था। 

ये भी पढ़ें- 'मैं नैनो तू मर्सडीज...' Poonam Pandey की मौत की खबर सुन राखी सावंत ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट, भड़के यूजर्स