Poonam Pandey: विश्व कैंसर दिवस से ठीक दो दिन पहले सर्वाइकल कैंसर से एक्ट्रेस की मौत का दावा, खड़े हुए कई सवाल!
Poonam Pandey Death News पूनम पांडे के निधन का जिस तरह दावा दिया गया और उसके बाद उसकी पुष्टि को लेकर भ्रम रहा उसने कई सवाल भी खड़े कर दिये। पूनम के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दो दिन पुराने उनके वीडियोज उन्हें पूरी तरह फिट दिखा रहे हैं। एक्ट्रेस को लेकर कुछ और सवाल हैं जिनके जवाब की तलाश उनके फैंस को भी है।
X पर ट्रेंड हो रहा 'पूनम पांडे'
देखते ही देखते 'पूनम पांडे' नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड होने लग गया। हालांकि, पूनम के कथित निधन की खबर की पुष्टि कहीं से नहीं हुई। उनके परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया। ना ही उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया।क्या बोली पूनम की पीआर टीम?
इस अफरा-तफरी के बीच पीआर मैनेजर पारुल चावला का नाम खबरों में उछला। उनकी ओर से मीडिया आउटलेट्स को बताया गया कि पूनम नहीं रहीं। सवालों के जवाब में पारुल की टीम की ओर से जो संदेश भेजा गया, उसमें लिखा गया-इसके कुछ घंटों बाद एक नया स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि यह आधिकारिक तौर पर बताना चाहते हैं, हमें उनकी बहन का कॉल आया था, जिसमें उनके आकस्मिक निधन की जानकारी देते हुए पुष्टि की गई थी। हम आगे की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सबको अपडेट किया जा सके। जानकारी मिलने पर आधिकारिक बयान जारी करेंगे।हमें उनके परिवार/टीम की ओर से सुबह सूचना मिली थी कि वो (पूनम) नहीं रहीं। हम भी उनके परिवार से सम्पर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, इसीलिए हम आधिकारिक बयान जारी नहीं कर रहे हैं। फिलहाल, हम बस इतना जानते हैं कि वो (पूनम) नहीं रहीं और इस वक्त उनकी बॉडी यूपी में है। (We received a call from her family/ team in the morning that she is no more, we are also trying to reach her family but unfortunately we haven't been able to reach them which is why we are not releasing an official statement. As of now all we know is she is no more and her body is ATM in UP)