Hollywood Strike: पैसों की तंगी से परेशान हुए बिली पोर्टर, हॉलीवुड हड़ताल के कारण उठाया ये बड़ा कदम
Billy Porter Hollywood Strike मशहूर हॉलीवुड एक्टर बिली पोर्टर ने इंडस्ट्री में चल रही हड़ताल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पोर्टर ने बताया है कि इस स्ट्राइक के चलते उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा रहा है। आलम ये है कि अब नौबत यहां तक आ गई है कि पोज एक्टर को अपना आलीशान घर भी बेचना पड़ रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 10 Aug 2023 12:57 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: कहा जाता है कि बुरा वक्त जब आता है तो सब कुछ तबाह कर के चला जाता है। कुछ ऐसा की हाल फिलहाल हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का है। पिछले कुछ दिनों से हॉलीवुड के फिल्म कलाकार और लेखक हड़ताल पर हैं। जिसके चलते इंडस्ट्री का सभी काम-काज ठप पड़ा हुआ है।
अब इस हड़ताल का खामियाजा हॉलीवुड के फेमस सिंगर और एक्टर बिली पोर्टर को भुगतना पड़ रहा है। 'पोज' एक्टर पोर्टर ने पैसों की तंगी के चलते अपने घर को बेचने का फैसला लिया है।
बिली पोर्टर बेचेंगे अपना घर
राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG-AFTRA) यूनियन के सदस्यों की हड़ताल की वजह से बिली पोर्टर को नुकसान झेलना पड़ा रहा है। लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 53 वर्षीय बिली पोर्टर ने बताया है कि- ''मुझे अपने घर को बेचना पड़ रहा है। मैं नहीं जानता की हम काम पर कब वापसी करेंगे। एक कलाकार का जीवन तब तक माना जाता है, जब तक आप बेशुमार पैसा नहीं कमाते हैं और मैंने ये अभी तक नहीं कमाया है।
View this post on Instagram
इस स्ट्राइक के चलते मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है। आने वाले सिंतबर तक मुझे एक नई फिल्म और टीवी शो में शामिल होना था, जोकि अब नहीं हो रहा है। जिस शख्स ने ये बात कही है कि वह हम लोगों को तब तक भूखा रहेगा जब तक हमें अपने अपार्टमेंट नहीं बेचने पड़ जाएं, तो मैं बता दूं कि आपने मुझे पहले ही भूखा मार दिया है।"
बेहद आलीशान है बिली का घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिली पोर्टर के घर की मौजूदा कीमत 23, 07, 700 डॉलर से अधिक बताई जा रही है। लगभग 4500 वर्ग फुट में चार बेडरूम और पांच बाथरूम के साथ बना हॉलीवुड एक्टर का ये घर काफी लग्जरी है। बताया ये भी जा रहा है कि बिली के इस घर का निर्माण 1970 में हुआ था।
View this post on Instagram
इसके अलावा हॉलीवुड स्ट्राइक के चलते नुकसान झेलने वाले कलाकारों की बात की जाए तो बिली से पहले कई इंग्लिश एक्टर भी इसकी मार झेल चुके हैं। बता दें कि हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ की अपकमिंग फिल्म 'एक्वामैन 2' पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं।