Move to Jagran APP

मोटे बजट की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुईं धड़ाम, मेकर्स को झेलना पड़ा करोड़ों का नुकसान

Bollywood Disaster Movies अक्सर देखा जाता है कि कम बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमा लेती हैं तो कई बार मोटे बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस असफल साबित रहती हैं। इस बीच हम आपको उन फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनको बनाने के लिए मेकर्स ने विशाल कीमत लगाई लेकिन बदले में उन्हें करोड़ों का भारी नुकसान झेलना पड़ा।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sun, 27 Aug 2023 01:07 PM (IST)
Hero Image
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं ये बड़े बजट की फिल्में (Photo Credit-Twitter)
 नई दिल्ली जेएनएन: Big Budget Bollywood Biggest Flop Movies List: बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए अक्सर देखा गया है कि मेकर्स मोटी रकम लगाते हैं। कई बिग बजट की मूवी तो लागत से ज्यादा का मुनाफा कमा लेती हैं, लेकिन कई फिल्मों पर मोटे बजट का दांव उल्टा भी पड़ा जाता है।

इस लेख में हम आपको सिनेमा जगत की उन मेगा बजट फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन पर मेकर्स ने पानी की तरह अंधा पैसा बहाया, लेकिन उन्हें मुनाफे के बदले करोड़ों का भारी नुकसान झेलना पड़ा।

आदिपुरुष (2023)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' का आता है। हिंदू धर्म के महाकाव्य रामायण पर आधारित इस फिल्म पर मेकर्स ने मोटा पैसा लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने के लिए निर्माताओं को 500-600 करोड़ से अधिक की लागत लगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म हाल काफी बुरा हुआ। फिल्म की कहानी, डायलॉग, स्टारकास्ट और कई वजह से इसे फैंस की काफी आलोचना झेलनी पड़ी.

जिसके चलते आदिपुरुष सुपर फ्लॉप साबित हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की इस फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 288 करोड़ का कारोबार किया, जबकि ओवरसीज इसने 45-50 करोड़ का बिजनेस किया। इसके हिसाब से फिल्म की दुनिया भर में कुल ग्रॉस कमाई 392 करोड़ के आस-पास रही।

इसके हिसाब से आदिपुरुष को 150-200 करोड़ से ज्यादा का भारी नुकसान झेलना पड़ा। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में ये पहली ऐसी मेगा बजट मूवी है, जिसके मेकर्स को इतने बड़े अमाउंट में घाटा झेलना पड़ा।

राधे श्याम (2022)

बड़े बजट की सुपर फ्लॉप फिल्मों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें प्रभास की एक और फिल्म 'राधे श्याम' का नाम शामिल होता है। साल 2022 में आई इस फिल्म का कुल बजट रिपोर्ट्स के अनुसार 300-350 करोड़ के आस-पास था।

लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बिगेस्ट फ्लॉप साबित हुई है। पूजा हेगड़े और प्रभास की इस फिल्म की कुल कमाई 165 करोड़ से ज्यादा की रही थी, जिसके चलते इस मूवी को मेकर्स को 170 करोड़ से ज्यादा का खामियाजा भुगतना पड़ा।

सम्राट पृथ्वीराज (2022)

अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' भी एक मेगा बजट फिल्म थी। यशराज बैनर तले बनी इस ड्रामा पीरियड फिल्म का बजट 170 करोड़ से ज्यादा का था। दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की ये फिल्म औंधे मुंह आ गिरी और सुपर फ्लॉप साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड मिलाकर टोटल कलेक्शन 90 करोड़ के करीब रहा और फिल्म के मेकर्स को 80 करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम गंवानी पडी।

शमशेरा (2022)

डायरेक्टर करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर ने करीब 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन वह दर्शकों के दिलों को नहीं जीत पाए। बताया जाता है कि शमशेरा का कुल बजट 150 करोड़ का था और फिल्म की कमाई 63 करोड़ रही और यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म को निर्माताओं को करीब 90 करोड़ का भारी नुकसान उठाना पड़ा।

इसके बाद 'लाल सिंह चड्ढा, कन्नड़ मूवी कब्जा, तेलुगू फिल्म आचार्य' जैसी कई फिल्मों का बजट तो काफी बड़ा था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनकी हालत काफी खराब रही और मेकर्स को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।