क्या IMAX 3D में नहीं दिखाई जाएगी प्रभास और दीपिका पादुकोण की Kalki 2898 AD, जानें क्या है सच
एक लंबे इंतजार के बाद नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। कुछ ही घंटे बाद देश भर के हर सिनेमा में कल्कि के शो की धूम देखने को मिलेगी। दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस में अपने शोज बुक भी कर लिए है। कई तो इस फिल्म को आईमैक्स 3डी में देखने के लिए तैयार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर माइथो साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) 27 जून यानी कल रिलीज हो जा रही हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना है। फैंस साल भर से इस मूवी का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे थे। जो अब खत्म होने जा रहा है।
बीते दिनों फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी। कहा जा रहा है कि पहले दिन फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इस बीच मेकर्स के लिए एक परेशान करने वाली भी खबर सामने आ रही है, जिसका सीधा असर कल्कि की कमाई पर पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि मूवी के आईमैक्स 3डी (IMAX 3D) शो रद्द कर दिए गए है।
क्या रद्द हुए आईमैक्स 3डी शो
27 जून को देश भर के सिनेमाघरों में प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की धूम देखने को मिलने वाली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म के आईमैक्स 3डी शो रद्द कर दिए गए हैं।यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Advance Booking: पहले दिन ही गदर मचाएगी 'कल्कि', 200 करोड़ के साथ करेगी वर्ल्डवाइड ओपनिंग?
ऐसे में अब इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए सूत्रों ने ई टाइम्स से बातचीत की है और बताया है कि, "ये सभी अफवाह झूठी हैं। 3डी प्रिंटर कैलिब्रेशन अलग तरह से काम करता है और इसमें समय लगता है। 3डी शो के लिए बुकिंग निश्चित रूप से कुछ समय में उपलब्ध होगी।
क्या है फिल्म की कहानी
बता दें, कल्कि 2898 एडी एक डायस्टोपियन समय पर आधारित है, जिसे नाग अश्विन ने लिखा और निर्देशित किया है। हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित यह फिल्म साल 2898 एडी में सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जबकि प्रभास भैरव की भूमिका में नजर आएंगे।