Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Salaar: विदेश में भी प्रभास की 'सालार' जादू दिखाने को है तैयार, इस साल इन देशों में रिलीज होगी फिल्म

Salaar डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर टिकट विंडो पर धांसू कलेक्शन कर रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस बीच मेकर्स की तरफ से फैंस के लिए एक और अच्छी न्यूज सामने आई है। इंडिया में तहलका मचाने के बाद सालार 2024 में और भी देशों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 07 Jan 2024 05:52 PM (IST)
Hero Image
सालार: पार्ट 1- सीजफयार. फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। हर दिन एक रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही इस फिल्म ने कम समय में करोड़ों की मोटी कमाई कर ली है। हाई एक्शन और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म में प्रभास के साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन की परफॉर्मेंस भी काबिलेतारीफ रही है।

इन देशों में भी रिलीज होगी 'सालार'

इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ ही 'सालार' ग्लोबल कलेक्शन में भी अच्छा कर रही है। वर्ल्डवाइड ये मूवी 700 करोड़ का कारोबार करने के करीब है। इस बीच फिल्म को लेकर एक और गुड न्यूज सामने आई है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' अब विदेश के बाकी हिस्सों में भी रिलीज होने के लिए तैयार है।

'सालार' जापान की 2024 की गर्मियों में रूल करने के लिए तैयार है। फिल्म में प्रभास की एक्टिंग से लेकर कहानी तक ने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म की बड़ी उपलब्धि के बारे में अपडेट देते हुए मेकर्स ने जापानी भाषा में लिखे टाइटल के साथ फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'सलार: पार्ट 1 — सीजफायर इस साल जापान में रिलीज होने के लिए तैयार।''

Release by @movietwin2 #Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @ChaluveG @IamJagguBhai @sriyareddypic.twitter.com/IaVdIr4fvH— Salaar (@SalaarTheSaga) January 6, 2024

7 मार्च को यहां होगी रिलीज

जापान से पहले 'सालार' 7 मार्च को लैटिन अमेरिका में रिलीज होगी। इसकी अनाउंसमेंट भी मेकर्स ने कर दी है।लैटिन अमेरिका में फिल्म स्पेनिश वर्जन में रिलीज की जाएगी। 

'सालार' कलेक्शन

सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ तक की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 667.59 करोड़ तक का बिजनेस कर डाला है।

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर किंग की तरह राज कर रही 'सालार', शनिवार के कलेक्शन से मचाया गदर