KGF से पहले ही लिख दी गई थी प्रभास की फिल्म Salaar की कहानी, एक पार्ट में बनती तो इतने घंटे की होती फिल्म
Salaar-Part 1 Ceasefire आदिपुरुष के बाद अब जल्द ही प्रभास भरपूर एक्शन के साथ अपने फैंस के बीच लौट रहे हैं। उनकी मूवी सालार इस साल दिसंबर के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की डंकी के साथ टक्कर लेगी। हालांकि इस फिल्म की तुलना लोग यश की मूवी KGF से कर रहे हैं। हाल ही में प्रशांत नील ने बताया कि सालार कैसे KGF से अलग है।
सालार से केजीएफ की न करें उम्मीद- प्रशांत नील
"दर्शकों को सालार से दूसरी KGF की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। सालार की अपनी ही एक दुनिया है, उसके अपने इमोशंस और अपने किरदार हैं। मैं उम्मीद करता हूं सालार को लोग उसकी कहानी के लिए देखें, जो हम उसमें दर्शाना चाहते हैं। हमने शुरुआती पहले सीन से ही सालार की एक टोन सेट की है। प्रभास सर वैसी मासूमियत दिखाते हैं, जो कोई भी नहीं दिखा सकता। हालांकि, वह आपको अपना एग्रेसिव साइड भी दिखा सकते हैं। मैंने इस पहलू को बखूबी समझा और उसे सालार में भी एक्सप्लोर किया। सालार के लिए प्रभास की पर्सनैलिटी परफेक्ट सूट करती है। वह एक विशाल व्यक्ति हैं, जोकि बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। केजीएफ दो पार्ट्स वाली फिल्म नहीं थी, लेकिन सालार है। इस फिल्म की कहानी बहुत बड़ी है, जो 6 घंटे की फिल्म बन सकती है"।