Move to Jagran APP

Salaar Release: जवान के डर से नहीं, बल्कि मेकर्स ने ज्योतिष कारण आगे बढ़ाई थी 'सालार' की रिलीज, किया ये खुलासा

Salaar Release प्रभास एक बार फिर से भरपूर एक्शन के साथ अपने दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। उनकी फिल्म सालार शाह रुख खान की डंकी के साथ 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। हाल ही में सालार के मेकर्स ने बताया कि उन्होंने ज्योतिष कारणों के चलते प्रभास-श्रुति की फिल्म सालार की रिलीज डेट को आगे पुश किया है

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 12 Dec 2023 04:36 PM (IST)
Hero Image
ज्योतिष कारणों की वजह से बदली गयी सालार की रिलीज डेट/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होम्ब्ले फिल्म प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'सालार' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर इस मूवी में प्रभास लंबे समय के बाद एक्शन करते हुए नजर आएंगे। मूवी में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं।

आपको बता दें कि 'सालार' पहले 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म की डेट को पोस्टपोन करके आगे बढ़ा दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये सवाल उठे कि 'सालार' की रिलीज डेट को शाह रुख खान की 'जवान' के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने डरकर ये फैसला लिया।

हालांकि, अब हाल ही में पहली बार निर्माता विजय किरागंदुर ने प्रभास और श्रुति हासन की फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की वजह बताई है।

'सालार' की रिलीज डेट मेकर्स ने इस कारण बढ़ाई थी आगे

'सालार' की विदेशो में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए, विजय किरागंदुर ने कहा,

"एक फीचर फिल्म जब बनती है, तो उसके कई डिपार्टमेंट में काम होता है। चाहे वह म्यूजिक हो, वीएफएक्स हो, डबिंग हो या फिर साउंड हो। जब हम इन सब चीजों को साथ रखते हैं, तब हमें पता चलता है कि कुछ डिपार्टमेंट में बाकी के काम में समय लगेगा। हमने हमारी वीएफएक्स टीम को मिड अगस्त तक का टाइम दिया था, लेकिन तब तक हमारा VFX का काम 50 प्रतिशत ही हो पाया था। उस समय हमें लगा कि सालार किसी भी हालत में 28 सितंबर को रिलीज नहीं हो जाएगी। प्रशांत ने हमें बताया कि उसने फिल्म का पहला वर्जन भी नहीं देखा है अब तक। इसलिए सभी स्टेक होल्डर से बात करके हमने फिल्म की दिलिज डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया"।

'डंकी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर पंगा लेने को क्यों तैयार हुई 'सालार'

निर्माता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि उन्होंने 22 दिसंबर की तारीख क्यों तय की, क्योंकि 'डंकी' और लॉस्ट किंगडम जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस पर जवाब देते हुए निर्देशक ने बताया कि ज्योतिष कारणों की वजह से उन्होंने 'सालार' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई। विजय ने कहा, "कुछ चीजों को लेकर हमारे अपने विश्वास हैं।

यह भी पढ़ें: Salaar: प्रभास की 'सालार' को ए सर्टिफिकेट से सेंसर बोर्ड ने किया पास, जबरदस्त एक्शन सीन से भरी है फिल्म

तो हां, हम पिछले 10-12 सालों से इस तरीके से ही डेट सुनिश्चित करते हैं, हम भविष्य में भी यही करेंगे"। आपको बता दें कि 'सालार' को साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'उग्रम' की कॉपी भी बताया जा रहा था, जिस पर मेकर्स ने ये बताया कि ये मूवी केजीएफ और उग्रम दोनों से ही बिल्कुल अलग है।

यह भी पढ़ें: Salaar: पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रभास की फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट, शेयर की इनसाइड तस्वीर