Adipurush की टीम का ऐतिहासिक फैसला, 'संकट मोचन' के लिए दुनियाभर के थिएटर्स में इस वजह से एक सीट रखी जाएगी खाली
Adipurush Team Big Announcement Before Release कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष चर्चा में बनी हुई है। इस बीच रिलीज से पहले फिल्म की टीम ने एक बड़ी घोषणा की है जो भगवान हनुमान से जुड़ी हुई है।
टीम ने लिया क्या फैसला ?
क्यों लिया गया ये फैसला ?
आदिपुरुष की टीम ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उनका विश्वास है कि जहां भी रामायण का पाठ होता वहां श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान आते हैं। इस वजह से थिएटर्स में एक कुर्सी उनके लिए खाली रखी जाएगी। तिरुपति में आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्ट ओम राउत ने इस बात की घोषणा की।Om Raut gets emotional when he declares that one seat will be reserved for Hanuman ji at each and every screening of #Adipursh 🥹🥹 pic.twitter.com/wP0Ot8h8ie
— Dawa_Daaru (@officeof_nasha) June 7, 2023
आदिपुरुष की टीम का विश्वास
रिपोर्ट के अनुसार, "टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास की राम-अभिनीत आदिपुरुष प्रदर्शित की जाती है, एक सीट विशेष रुप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी।"
टीम ने जारी किया बयान
बयान में आगे कहा गया, "राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुनें। राम। इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की है। हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता और भव्यता के साथ निर्मित आदिपुरुष को देखना चाहिए।"
In just 2️⃣ days, the spiritual aura of Tirupati will reverberate with the resounding chants of #JaiShriRam
Watch #AdipurushPreReleaseEvent live on @UV_Creations 👇https://t.co/TyskRJLCf5 #AdipurushArmy #Adipurush #Prabhas pic.twitter.com/UR5fftH53m
— UV Creations (@UV_Creations) June 4, 2023