Saaho रिलीज होने के कुछ देर बाद ही हुई Tamilrockers पर हुई लीक, कलेक्शन पर पड़ेगा असर?
Saaho Full Movie प्रभास स्टाटर फिल्म साहो Tamil Rockers पर लीक हो गई है और फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही लीक हो गई थी।
By Mohit PareekEdited By: Updated: Fri, 30 Aug 2019 11:57 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म साहो लंबे इंतजार के बाद देशभर के थियेटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन अभी फिल्म के लीक होने की खबरें भी आ रही हैं। खबरें हैं कि फिल्म पाइरेसी वेबसाइट तमिलरोकर्स पर लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म टोरेंट वेबसाइट्स पर मौजूद है, जो कि पाइरेटेड कॉपी होती है। फिल्म के लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। इस बार साहो के रिलीज के पहले दिन ही फिल्म लीक हो गई है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि तमिल रोकर्स पर कोई मूवी लीक हुई है, इससे पहले भी कई फिल्में यहां लीक हो चुकी है। हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का एचडीप्रिंट वेबसाइट पर लीक हो गया था। हालांकि सरकार ने इस वेबसाइट पर बैन लगा रखा है, लेकिन फिर भी इस वेबसाइट पर कई फिल्में लीक की जाती है। हाल ही में 'आर्टिकल-15', स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम, ओह बेबी और कबीर सिंह को भी इसका शिकार होना पड़ा था।
Saaho Box Office Prediction: बड़े पर्दे पर रिलीज हुई प्रभास की साहो, जानें- कितना कर सकती है बिजनेस?
View this post on Instagram
बता दें कि साहो का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है और फिल्म ने रिलीज होने से पहले बजट जितनी कमाई कर ली है। फिल्म के गानों और ट्रेलर का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था, जो फिल्म की सफलता में भी काम आएगा। अगर साहो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी शुरुआत कर सकती है, लेकिन बाहुबली से पीछे रह सकती है। लेकिन अभी फिल्म ट्रेड जानकारों के अनुसार फिल्म पहले दिन 60-75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।Saaho Review : किसी को लगी बकवास..तो किसी को ब्लॉकबस्टर, Prabhas की 'साहो' पर ऐसा है फैंस का रिएक्शन
View this post on Instagram
फ़िल्म के एक्शन दृश्य कोरियोग्राफ करने के लिए हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर बुलाए गये थे। फिल्म का एक्शन लोगों को काफी प्रभावित कर सकता है और यह भारतीय सिनेमा में दूसरी सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है। इससे पहले सिर्फ 2.0 बनाने में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च खर्च हुए थे और उसके बाद मुकाबले वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी।