JNU Protest: दीपिका की फ़िल्म छपाक के बॉयकॉट को लेकर बोले प्रकाश जावड़ेकर,'कलाकार कहीं भी जा सकता है'
प्रकाश जावड़ेकर ने यह बात दीपिका पादुकोण की फिल्म का बहिष्कार करने वाले सोशल मीडिया अभियान पर कहा। इससे पहले मंगलवार को दीपिका जेएनयू गईं थी।
By Rajat SinghEdited By: Updated: Wed, 08 Jan 2020 04:10 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दीपिका पादुकोण के जेएनयू में प्रदर्शन में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग दीपिका की आने वाली फ़िल्म छपाक का बॉयकॉट करने की अपील भी कर रहे हैं। इसको लेकर अब सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, कोई भी कलाकार कहीं भी जा सकता है और अपना विचार रख सकता है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रकाश जावड़ेकर ने यह बात दीपिका पादुकोण की फिल्म का बहिष्कार करने वाले सोशल मीडिया अभियान पर कहा। जैसा कि आपको मालूम होगा कि दीपिका मंगलवार को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यायल में छात्रों द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में हैं, तो कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं।
इसके अलावा दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को लेकर कई सेलेब्स समर्थन में आए हैं। अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, विशाल ददलानी समेत तमाम सेलेब्स ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में ट्वीट किया है। कुछ लोगों ने उन्हें बहादुर बताया, तो कुछ लोगों उनकी इस कदम की तारीफ भी की।Union Minister Prakash Javadekar on a social media campaign to boycott Deepika Padukone's movie #Chhapaak after she joined JNU students at protest y'day: This is a democratic country, anyone,any artist can go anywhere and put forth his or her view. pic.twitter.com/zIBFzlQ87i
— ANI (@ANI) January 8, 2020
वहीं, सोशल मीडिया पर एक कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी दीपिका को निशाने पर लिया। उन्होंने उनकी फ़िल्म का बहिष्कार करने की मांग की। उन्होंने लिखा, 'दीपिका पादुकोण के पिता ने भारत के लिए मेडल जीते हैं, और वो भारत को तोड़ने वालों का सपोर्ट कर रही हैं।' इसके अलावा कई और यूजर्स भी दीपिका की फ़िल्म छपाक का बाहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे। फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है। छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी दिखाई गई है। रिलीज़ से पहले ही जेएनयू मुद्दे को लेकर फ़िल्म घिरती नजर आ रही है।