Move to Jagran APP

Matto Ki Saikil Ticket Price: प्रकाश झा की फिल्म 'मट्टो की साइकिल' का टिकट 16 सितंबर से मिलेगा ₹75 में

Matto Ki Saikil Ticket Price मट्टो की साइकिल का लेखन और निर्देशन एम गनी ने किया हैl वहीं प्रकाश झा ने फिल्म में मट्टो की भूमिका निभाई है जो कि दिहाड़ी मजदूर होते हैं और उन्हें अपनी साइकिल से बहुत ज्यादा प्यार होता हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 06:09 PM (IST)
Hero Image
Matto Ki Saikil Ticket Price: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पहली बार 23 सितंबर को मनाया जाएगाl

नई दिल्ली, जेएनएनl Matto Ki Saikil Ticket Price: प्रकाश झा की फिल्म मट्टो की साइकिल का टिकट 16 सितंबर से ₹75 में मिलेगाl भले ही फिर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को टाल ही क्यों न दिया गया होl मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कहा के राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 23 सितंबर को मनाया जाएगा जो कि पहले 16 सितंबर को मनाया जाने वाला थाl

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 23 सितंबर को मनाया जाएगा

अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन इंडिया ने कहा है कि ऐसा निर्णय कई लोगों की सहभागिता और शेयर होल्डर्स की डिमांड को ध्यान में रख कर लिया गया हैl गौरतलब है कि पूरे भारत में 4000 स्क्रीन के मालिकों ने निर्णय लिया हैl इनमें पीवीआर, आइनोक्स, सिनेपोलिस, कार्निवाल और डीलाइट जैसे नाम शामिल हैl उन्होंने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने के लिए ₹75 में टिकट देने का निर्णय लिया हैl

View this post on Instagram

A post shared by Ashiya Shaikh (@ashiyashaikhofficial)

प्रकाश झा की फिल्म मट्टो की साइकिल 16 सितंबर को रिलीज हो रही है

हालांकि अब खबर आई है कि प्रकाश झा की फिल्म मट्टो की साइकिल 16 सितंबर को रिलीज हो रही है और उसका टिकट भी ₹75 में मिलेगाl एक सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'प्रकाश झा ने पीवीआर को इस बात के लिए मना लिया है कि वह मट्टो की साइकिल का टिकट ₹75 रखे जो कि 16 सितंबर को रिलीज हो रही हैl भले ही राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 16 की बजाए 23 तारीख को ही क्यों शिफ्ट कर दिया गया होl'

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Cls (@the_creative_almond_croissant)

प्रकाश झा कहते है, 'पीवीआर मट्टो की साइकिल का टिकट 75 रूपये में देगा'

इस बारे में आगे बताते हुए प्रकाश झा कहते है, 'पीवीआर मान गया है कि वह मट्टो की साइकिल का टिकट 75 रूपये में देगाl ब्रह्मास्त्र की अपनी इकोनामी है और उन्होंने इसी के करण राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को आगे धकेलने का आग्रह किया थाl मेरी फिल्म का वीकेंड प्राइस रेट ₹150 है और वीक डेज पर ₹100 हैl फिल्म में अनिता चौधरी, आरोही शर्मा, डिंपल मिश्रा, सीपी शर्मा, आर्यन मदार की भी अहम भूमिका हैl

View this post on Instagram

A post shared by @akbrrkhan4128