Dunki Vs Salaar वॉर पर प्रशांत नील ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह माहौल सिनेमा के लिए सही नहीं है'
Dunki Vs Salaar निर्देशक प्रशांत नील ने शाह रुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की सालार के क्लैश के बाद छिड़े फैंस वॉर पर चुप्पी तोड़ी है। प्रशांत ने फिल्म के वॉर को लेकर ही नहीं बल्कि शाह रुख और प्रभास के स्टारडम पर भी बात की है। उनका कहना है कि फैंस वॉर के बारे में जानने के बाद उन्हें काफी बुरा लगा।
डंकी और सालार युद्ध पर बोले प्रशांत नील
यह भी पढ़ें- Salaar: प्रभास ने दोहराया 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का इतिहास, 'सालार' के साथ 100 करोड़ क्लब के किंग बने एक्टरसिनेमा में यही होता है। आप अपने हीरो का समर्थन करते हैं और भावनाएं आप पर हावी हो जाती हैं। फैंस के लिए यह युद्ध हो सकता है, लेकिन हम किसी और के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम दोनों सर्वाइव करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसी किसी चीज का हिस्सा बनने की वकालत नहीं करता।
शाह रुख और प्रभास को लेकर प्रशांत ने क्या बोला?
डंकी और सालार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एक तरफ एक्शन थ्रिलर सालार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 329 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर शाह रुख की डंकी के खाते में 176 करोड़ जमा हो गए हैं।जो मैंने सुना, वो बहुत बुरा है और मैं वाकई चाहता हूं कि ऐसा कुछ न हो, क्योंकि दोनों भारतीय सिनेमा में बहुत बड़े सितारे हैं और वे उस सम्मान के हकदार हैं, जो उन्होंने सालों से कमाया है। यह पूरा माहौल सिनेमा के लिए भी सही नहीं है। आप इसे इग्रोर कर दीजिए, क्योंकि इसे कंट्रोल करने का कोई तरीका नहीं है। इसे जाने दीजिए।