Salaar: 'सालार' की रिलीज से पहले नाखुश Prashanth Neel, डायरेक्टर बोले- ''मैंने अश्लील फिल्म नहीं बनाई''
Salaar A Certificate प्रभास स्टारर फिल्म सालार की रिलीज में महज कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। इस बीच सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट लेकर निराशा जताई है और बताया है कि सेंसर बोर्ड के इस फैसले ने इस तरह से उन्हें हैरान कर दिया है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 20 Dec 2023 02:48 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prashanth Neel On Salaar: इस साल 'आदिपुरुष' जैसी फिल्म करने के बाद प्रभास बहुत जल्द फिल्म 'सालार' में नजर आने वाले हैं। प्रभास की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
रिलीज से पहले 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड की तरफ से मिले ए सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस मामले पर अपनी राय रखी है और सेंसर बोर्ड के फैसले पर निराशा व्यक्त की है।
'सालार' को लेकर बोले प्रशांत नील
हाल ही में 'सालार' के प्रमोशन के दौरान प्रशांत नील ने 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ एक खास बातचीत की है। इस दौरान 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्देशक ने सालार फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान प्रशांत ने बताया है-''सालार दो दोस्तों देवा और वर्धा की कहानी है। जिसमें ड्रामा और वॉयलेंस भी देखने को मिलेगा। लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं जो मुझे लगता है कि इसे सीबीएफसी (CBFC) की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया जाए। उन्होंने इस फिल्म में से कुछ सीन्स कट किए, मैंने कोई आपत्ति नहीं जताई। मैंने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है जो इसे ए सर्टिफिकेट मिला है,
मैं इससे नाखुश हुआ,लेकिन प्रभास ने मुझे समझाया और कहा कोई बात नहीं हमें निराश होने की जरूरत नहीं है।'' इस तरह से सालार के ए सर्टिफिकेट मुद्दे पर प्रशांत नील ने अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को सेंसर बोर्ड की तरफ से ये सर्टिफिकेट मिला और मूवी मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।