Richa Chadha: 'मुझे मेरे होने वाले बच्चे...', 'फुकरे' के 11 साल पूरे होने पर भावुक हुईं प्रेग्नेंट ऋचा चड्ढा
Richa Chadha ने साल 2008 में फिल्म लकी ओये से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहचान फुकरे (Fukrey) से मिली थी। फिल्म को 11 साल पूरे होने पर ऋचा भावुक हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल की बात कही है। एक्ट्रेस ने अपने होन वाले बच्चे के पिता अली फजल का भी जिक्र किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 की हिट फिल्म फुकरे (Fukrey) ने चूचा (वरुण शर्मा) से लेकर हनी (पुलकित सम्राट) और भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) तक पूरी स्टार कास्ट की किस्मत चमका दी थी। कॉमेडी ड्रामा से ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को इंडस्ट्री में असली पहचान हासिल की और कमर्शियल फिल्मों का दरवाजा खोल दिया। हाल ही में, फिल्म को 11 साल पूरे होने पर अभिनेत्री इमोशनल हो गईं।
ऋचा चड्ढा के लिए फुकरे सिर्फ करियर के लिहाज से बेहतरीन फिल्म नहीं है, बल्कि इसके सेट पर उन्हें अपना प्यार (अली फजल) भी मिला। ऋचा और अली के प्यार की शुरुआत फुकरे के सेट से ही हुई थी। साल 2022 में दोनों ने शादी की और अब जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं।
फुकरे का हिस्सा बनने पर धन्य हूं ऋचा चड्ढा
हाल ही में, फुकरे के 11 साल पूरे होने पर प्रेग्नेंट ऋचा चड्ढा ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप के ऊपर लिखा हुआ है कि एक्टर्स कई कारणों से फिल्में करते हैं लेकिन मैं हमेशा धन्य रहूंगी कि मुझे भोली का आइकॉनिक किरदार निभाने का मौका मिला।"वीडियो में उन्होंने कहा, "11 साल पहले रिलीज हुई फुकरे में मैंने जिंदगी भर के लिए दोस्त बनाये। मुझे खुशी है कि इस फिल्म ने कई लोगों को हंसाया है। दूसरा पार्ट बहुत हिट हुआ था। तीसरे के साथ भी ऐसा ही हुआ। कहां से शुरू हुआ और आपको पता है कि कहां जा रहा है (प्रेग्नेंट महिला की इमोजी)।"
यह भी पढ़ें- 'स्टार किड या किसी की गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्म खो दी...', Richa Chadha ने रिजेक्शन पर खोला दिल का राज
फुकरे की वजह से अली फजल से मिलीं ऋचा चड्ढा
इस दिल छू लेने वाले वीडियो के साथ ऋचा चड्ढा ने एक लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। अभिनेत्री ने कहा, "फुकरे (2013) एक ऐसी फिल्म है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। सिर्फ इसलिए नहीं कि इसने मेरे लिए पर्सनल रूप से क्या किया, यानी मुझे कमर्शियली पहचान दिलाई, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ द्वारा बनाई गई रूढ़िवादिता को कुछ हद तक तोड़ा और मुझे मेरे होने वाले बच्चे के पिता (अली फजल) से मिलवाया (किसने सोचा होगा), बल्कि इसलिए भी कि यह फिल्म पूरे उत्तर भारत खासकर साड्डी दिल्ली को खुशी देती है।"ऋचा चड्ढा ने कास्टिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को उन्हें कास्ट करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने पूरी कास्ट को टैग करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया। आगे ऋचा ने कहा, "यह बहुत बढ़िया रहा और इस फिल्म के जरिए आपको हंसाना वाकई मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सुख रहा है। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।"यह भी पढ़ें- 99 रीटेक में Richa Chadha ने शूट किया Heeramandi का ये सीन, 300 डांसर्स के सामने फेल होने पर हो गई थीं शर्मिंदा