Move to Jagran APP

अपने फेवरेट सलमान ख़ान समेत इन सितारों संग बर्थडे मनाया प्रीति जिंटा ने, जानिये कुछ रोचक बातें

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में विदेशी मूल के जेने गुडइनफ़ से शादी कर ली और अब उनके साथ सुखमय वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही हैं। प्रीति जेने को प्यार से पति परमेश्वर कहती हैं।

By Hirendra JEdited By: Updated: Thu, 01 Feb 2018 09:38 AM (IST)
Hero Image
अपने फेवरेट सलमान ख़ान समेत इन सितारों संग बर्थडे मनाया प्रीति जिंटा ने, जानिये कुछ रोचक बातें
मुंबई। 31 जनवरी को प्यारी सी डिंपल के साथ जादुई स्माइल बिखेरने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का बर्थडे होता है। इस साल प्रीति अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं! इस मौके पर बीती रात एक ज़बरदस्त पार्टी हुई, जिसमें प्रीति के ख़ास दोस्त सलमान ख़ान समेत कई सितारे शामिल हुए।

31 जनवरी 1975 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं प्रीति अपने पिता की बेहद लाडली बेटी थीं। वो दो भाईयों के बीच एक अकेली बहन थीं और बचपन में टाम ब्वाॅय की तरह रहती थीं। दुर्भाग्यवश 13 साल की उम्र में ही एक कार एक्सिडेंट में उन्होंने अपने पिता को खो दिया। इस एक्सिडेंट में उनकी मां भी घायल हो गईं, जिसके चलते उन्हें करीब दो साल तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस हादसे ने प्रीति की लाइफ़ पूरी तरह से बदल दी, लेकिन उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। वहां से चलकर उन्होंने आज यह मुकाम पाया है! बहरहाल, मंगलवार देर रात पार्टी की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं प्रीति का बर्थडे सेलिब्रेशन। 

यह भी पढ़ें: सैफ, करीना, मलाइका समेत इन स्पेशल मेहमानों संग बर्थडे मनाने गोवा उड़ चलीं अमृता अरोड़ा, देखें तस्वीरें

Thank you all for all the wonderful birthday wishes 😘 So humbled and so touched by all the good wishes 🙏 Loads of love ! Muaah 😘#aboutlastnight #unplannedgettogether #friendsforever !

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

पार्टी में सलमान के अलावा यूलिया वंतुर, बॉबी देओल, सोनाक्षी सिंहा जैसे प्रीति के कई करीबी मित्र शामिल हुए। आपको बता दें कि इन दिनों प्रीति अपनी आईपीएल क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल खिलाड़ियों के लिए हुए नीलामी में एक बार फिर से अपने लिए एक नई टीम चुनी हैं। जिसके बाद वो सिद्धि विनायक मंदिर प्रार्थना करने भी पहुंची थीं। 

So here is the complete #Kxipsquad ! Barring my crazy toothache All Izz well 🏏😘🏏@lionsdenkxip #LivePunjabiPlayPunjabi #excited Ting😘 #VivoIPLAuction

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

आपको बता दें कि शिमला में अपनी पढ़ाई पूरी करने वालीं प्रीति बाॅस्केटबाॅल की खिलाड़ी भी रही हैं। उन्हें जब कभी भी मौका मिलता, वो अपने इस शौक को पूरा करने में लग जाती थीं। प्रीति पहली बार चाॅकलेट के एक विज्ञापन में नज़र आई थीं। उसके बाद एक साबुन के विज्ञापन से उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। एक आॅडिशन के दौरान प्रीति की जाने-माने फ़िल्मकार शेखर कपूर से मुलाकात हुई और उन्होंने प्रीति को अभिनेत्री बनने की सलाह दी।

कम ही लोग जानते होंगे कि प्रीति शेखर की फ़िल्म 'ता रा रम पम' में रितिक रोशन के साथ डेब्यू करने वाली थीं लेकिन, यह फ़िल्म नहीं बन सकी। हालांकि प्रीति, शेखर कपूर की नज़र में चढ़ चुकी थीं। उन्होंने ही फ़िल्म 'दिल से' के लिए मणिरत्नम से प्रीति की सिफारिश की और फिर उन्होंने इस फ़िल्म से डेब्यू किया।

'दिल से' के लिए प्रीति को फ़िल्मफेयर बेस्ट बाॅलीवुड डेब्यू अवार्ड से भी सम्मानित किया गया और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई यादगार फ़िल्में दीं। जिनमें 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'कल हो ना हो', 'सलाम नमस्ते', 'लक्ष्य', 'दिल है तुम्हारा', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'कोई मिल गया', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'वीरजारा' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ज़ीनत अमान ने इस मामले में करायी पुलिस में शिकायत दर्ज़, जानिये ज़ीनत की लाइफ़ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

बताते चले कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में विदेशी मूल के जेने गुडइनफ़ से शादी कर ली और अब उनके साथ सुखमय वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही हैं। प्रीति जेने को प्यार से पति परमेश्वर कहती हैं।