Move to Jagran APP

Arjun Tendulkar के 1 ओवर में दिए 31 रनों पर PBKS की को-ओनर प्रीटी जिंटा भी चिंतित, कहा- कोई कर ना दे ट्रोल

Preity Zinta On Arjun Tendulkar Trolling अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग पर बने रनों को देखने के बाद प्रीटी जिंटा काफी तनाव में आ गई थी। दरअसल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन के बीच खेले गए मैच में अर्जुन ने 1 ओवर में 31 रन दे दिए थे।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 26 Apr 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Preity Zinta On Arjun Tendulkar Trolling, Preity Zinta, Arjun Tendulkar Trolled
नई दिल्ली, जेएनएन। Preity Zinta On Arjun Tendulkar Trolling: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 में दमदार मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला पंजाब किंग्स ने जीत लिया था। खास बात यह है कि अर्जुन तेंदुलकर के 1 ओवर में 31 रन दिए थे। यह मैच देखने वानखेडे स्टेडियम में अभिनेत्री प्रीति जिंटा की उपस्थित थी जोकि पंजाब किंग्स की मालकिन भी है।

प्रीटी जिंटा अर्जुन तेंदुलकर को लेकर चिंतित हो गई थी

प्रीटी जिंटा अर्जुन तेंदुलकर को लेकर चिंतित हो गई थी कि कहीं लोग उन्हें ट्रोल ना कर दें। गौरतलब है कि वे सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। रेडिट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें प्रीटी जिंटा इस बारे में बात कर रही है। अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में, आईपीएल 2023 में डेब्यू किया है। उन्हें आईपीएल में काफी अटेंशन भी मिल रहा है लेकिन वह अपनी खराब प्रदर्शन के कारण काफी चर्चा में भी हैं।

प्रीटी जिंटा ने कहा, 'मुझे लगता है वह स्ट्रांग कमबैक करेगा'

प्रीटी जिंटा ने स्टार स्पोर्ट से कहा, 'मैं आशा करती हूं। सब कुछ ठीक होगा। मैं एक यंगस्टर को लेकर काफी चिंतित हूं। जिसे मैं अभी बच्चा समझती हूं। मैं उसके सरनेम 'तेंदुलकर' की वजह से बात नहीं कर रही हूं। आज मैं उसी पर चर्चा करूंगी। मुझे लगता है वह स्ट्रांग कमबैक करेगा और उसे ट्रोल नहीं किया जाएगा। यह सभी के साथ होता है।'

They way Preity Zinta talks is so sweet and it was nice to see genuine concern she was showing for Arjun Tendulkar

by u/KramerDwight in BollyBlindsNGossip

हरभजन सिंह ने कहा, 'अर्जुन तेंदुलकर खेल से बहुत कुछ सिखेगा'

हरभजन सिंह भी इस चर्चा में थे। उन्होंने कहा, 'वह इससे बहुत कुछ सीखेगा। हमें भी कई बार फटकारा गया है। आप आपकी गलतियों से ही सीखते हो जो गलती नहीं करता, वह कभी नहीं सीख सकता। जो कुछ भी हुआ है, वह अच्छा हुआ है। वह आज के खेल से बहुत कुछ सिखेगा।'

अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग पर शाह रुख खान ने भी प्रतिक्रिया दी थी

अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग पर शाह रुख खान ने भी प्रतिक्रिया दी थी जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है। उन्होंने लिखा था, 'आईपीएल बहुत ही कॉन्पिटिटिव है लेकिन जब आप आपके दोस्त और सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फील्ड पर देखते हो तो आपको बहुत खुशी होती है। मैं अर्जुन और सचिन तेंदुलकर को शुभकामनाएं देता हूं। बहुत ही गर्व करने वाला पल।'