Move to Jagran APP

पैर टूटा, होंठ कटा... इस फिल्म की शूटिंग में प्रीति जिंटा की हालत हो गई थी खराब, अब चाहती हैं सीक्वल बने

प्रीति जिंटा की आखिरी रिलीज फिल्म भैयाजी सुपरहिट है जिसमें वो सनी देओल के साथ थीं। प्रीति ने शाह रुख खान के साथ दिल से... फिल्म से अपनी पारी शुरू की थी और कई यादगार सफल फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। प्रीति ने अपने करियर में शाह रुख सलमान सनी और बॉबी देओल के साथ खूब काम किया है। बॉबी के साथ सोल्जर उनकी सफल फिल्म है।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Mon, 06 May 2024 09:45 PM (IST)
Hero Image
प्रीति जिंटा की आने वाली फिल्म लाहौर 1947 है। फोटो- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान निर्मित सनी देओल अभिनीत फिल्म लाहौर, 1947 के साथ प्रीति जिंटा बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। प्रीति ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सबसे यादगार फिल्मों में से एक संघर्ष के सीक्वल की ख्वाहिश जताई है। वहीं, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभव को साझा किया है।

संघर्ष का सीक्वल चाहती हैं प्रीति जिंटा

1999 में रिलीज हुई संघर्ष एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म आशुतोष राणा के खूंखार किरदार के लिए जानी जाती है।

सोमवार को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन रखा। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि वो अपनी कौन सी फिल्म का पार्ट 2 बनाना चाहती हैं।  इस पर प्रीति ने जवाब दिया- निश्चित तौर पर संघर्ष। और किसी के बारे में फिलहाल नहीं सोच सकती।

यह भी पढ़ें: 'हवेली' में शुरू हुई आमिर खान प्रोडक्शन्स की 'Lahore 1947' की शूटिंग, इस कड़े नियम के साथ एक्टर्स को करना होगा काम

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

जब एक अन्य फैन ने इस फिल्म में आशुतोष राणा के किरदार के बारे में पूछा कि क्या एक्ट्रेस को उनसे डर लगा था? इस पर प्रीति ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा- 

मेरा पैर टूटा। दांत टूटा और मेरा होंठ कट गया था। यह मेरे लिए मुश्किलों भरा शूट रहा था और बार-बार अस्पताल जाने से मैं काफी डर गई थी। आशुतोष निश्चित रूप से फिल्म में जबरदस्त रहे। 

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने किया 'Heeramandi' का रिव्यू, सोनाक्षी सिन्हा की परफॉर्मेंस पर बोल गए ऐसी बात

हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित थी संघर्ष

बता दें, संघर्ष का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया था। इसकी कहानी 1991 में आई साइलेंस ऑफ द लैम्ब फिल्म से प्रेरित बताई गई थी। फिल्म में अक्षय ने प्रोफेसर अमन वर्मा का किरदार निभाया था, जो खतरनाक अपराधियों की मानसिकता समझता है और जेल में बंद है। प्रीति सीबीआई ऑफिसर के रोल में थीं।

लज्जा शंकर पांडेय बने आशुतोष राणा को पकड़ने के लिए प्रीति, अक्षय की मदद लेती हैं। आलिया भट्ट ने फिल्म में प्रीति के बचपन का किरदार निभाया था। प्रीति की आखिरी रिलीज फिल्म भैयाजी सुपरहिट है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे।