Move to Jagran APP

'मुझे बहुत बेइज्जत किया गया', Prem Chopra को याद आए पुराने दिन, जितेंद्र-दिलीप कुमार को लेकर बताई अंदर की बात

जब भी बॉलीवुड के किसी विलेन का जिक्र होता है तो उसमें प्रेम चोपड़ा का जिक्र जरूर होता है। 60-70 के दशक में जब कुछ फ्रेश फेस और स्टार किड्स को लॉन्च करने की होड़ मची रहती थी उस दौर में प्रेम चोपड़ा ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी खलनायकी से अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर दी।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 03 Mar 2024 06:14 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा. फोटो क्रेडिट- जागरण
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70-80 के आइकॉनिक और खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने जब फिल्मी पर्दे पर एंट्री ली, तो बड़े से बड़े हीरो तक को अपनी परफॉर्मेंस से पीछे छोड़ दिया। उस दौर में प्रेम चोपड़ा का रुतबा ही ऐसा था कि उनका एक डायलॉग भी लोगों के रोंगटे खड़े कर देता था। प्रेम चोपड़ा ने अपनी खलनायकी से ऐसा दबदबा बनाया था कि आज भी अगर विलेन्स का जिक्र होता है, तो उसमें प्रेम चोपड़ा का नाम जरूर शामिल होता है।

बॉलीवुड के खूंखार खलनायक थे प्रेम चोपड़ा

फिल्मों में अपनी हीरोइन की नाक में दम करने वाले प्रेम चोपड़ा ने खलनायक बनकर खूब नाम कमाया और शोहरत हासिल की। आज जब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे कलाकार विलेन के रोल में वाहवाही बटोर रहे हैं, उस जमाने में प्रेम चोपड़ा सिर्फ एक डायलॉग की बदौलत लोगों में खौफ जगा पाते थे। आज भी उन्हें बॉलीवुड का बेस्ट विलेन माना जाता है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि प्रेम चोपड़ा कभी ऐसे रोल करना ही नहीं चाहते थे।

(Photo Credit: Prem Chopra Official)

हीरो बनने के लिए मुंबई आए थे प्रेम चोपड़ा

एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड से पहले अपनी लाइफ और यहां आने के बाद करने वाले संघर्ष को लेकर ढेर सारी बातें बताईं। उन्होंने बताया कि वह हीरो बनने के लिए मुंबई आए थे। उन्होंने करियर की शुरुआत में कुछ फिल्में की भी, जिसमें वह हीरो बने थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह फिल्में बुरी तरह पिट गईं। 

प्रेम चोपड़ा ने बताया कि यह वह दौर था, जब इंडस्ट्री में हर कोई हीरो ही बनना चाहता था। कुछ ऐसे भी रहे, जो इंडस्ट्री से कब गायब हो गए पता ही नहीं चला। हीरो के तौर पर फ्लॉप होने के बाद प्रेम चोपड़ा को जब विलेन के रोल मिलने लगे, तो उन्होंने खुशी-खुशी उसे स्वीकार किया। इसके बाद वह हर उस विलेन का किरदार निभाते चले गए, जो उन्हें ऑफर होने लगे।

(Photo Credit: Rishi Kapoor Twitter)

'मुझे बहुत अपमानित किया गया'

प्रेम चोपड़ा ने बताया कि बॉलीवुड में कदम रखना और यहां टिके रहना उनके लिए आसान नहीं था। संघर्ष के दिनों में वह अक्सर एक जगह से दूसरी जगह ऑडिशन देने जाया करते थे। जहां पोर्टफोलियो मांगा गया, वहां दिया। उन्होंने बताया कि ठीकठाक कदकाठी होने के बाद भी उन्हें मनचाहा काम नहीं मिला और शुरुआती दिनों में खूब बेइज्जत किया गया। 

'जितेंद्र और मैंने एक साथ किया स्ट्रगल'

मुंबई में बने रहने के लिए प्रेम चोपड़ा ने मीडिया लाइन में नौकरी की। उससे जो पैसा मिलता, उससे वह अपने आने जाने और बाकी चीजों का गुजारा करते थे। उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिनों में ही उनकी जितेंद्र कपूर से दोस्ती हुई थी। दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे और दोनों ही उस वक्त सिर्फ ऑडिशन पर ऑडिशन दिया करते थे। एक जज्बे के साथ मैदान-ए-जंग में निकलते थे और शाम को बुझे चेहरे के साथ वापस आते थे। 

'इंस्टीट्यूशन की तरह थे दिलीप कुमार'

इसी इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह दिलीप कुमार के हमेशा से फैन रहे हैं। वह सोचते थे कि दिलीप कुमार इतने बड़े एक्टर हैं, एक टेक में ही उनका सीन ओके हो जाता होगा। लेकिन ऐसा नहीं था। दिलीप कुमार अपनी परफॉर्मेंस को परफेक्ट बनाने के लिए रीटेक पर रीटेक देने से गुरेज नहीं करते थे। वह एक इंस्टीट्यूशन की तरह थे, जिनसे सीखने के लिए बहुत कुछ था।

(Photo Credit: Movies N Memories)

इस फिल्म से किए गए थे नोटिस

प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर के शुरुआती समय में कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया, जिसमें वह हीरो के रोल में थे। लेकिन उन्हें पहचान हिंदी फिल्म 'उपकार' से मिली। इस मूवी में उन्होंने निगेटिव रोल किया था और यहीं से उनके 'विलेन' बनने का सफर भी शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: Prem Chopra ने बायोपिक को लेकर किया खुलासा, Animal फिल्म के इस एक्टर को बताया परफेक्ट पसंद