Shaheed: 15 मिनट... कहानी उस फिल्म की, जिसे देखने के बाद वक्त भी भूल गये थे लाल बहादुर शास्त्री
मनोज कुमार की शहीद हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मो में गिनी जाती है। इस फिल्म में वेटरन एक्टर ने शहीद भगत सिंह का रोल निभाया था। प्रेम चोपड़ा सुखदेव और अनंत मराठे राजगुरु के किरदार में थे। फिल्म के गीत काफी लोकप्रिय हुए थे और आज भी स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस जैसे मौकों पर खूब गुनगुनाए जाते हैं। फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा।
फिल्म में खो गये थे लाल बहादुर शास्त्री
फिल्म का प्रीमियर दिल्ली में रखा गया था। अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी प्रीमियर के लिए आमंत्रित किया गया था। शास्त्री जी फिल्म देखने पहुंचे। अपने व्यस्त रूटीन के कारण उन्होंने सिर्फ 15 मिनट का वक्त आयोजकों को दिया था।
प्रेम चोपड़ा बताते हैं कि एक बार फिल्म शुरू हुई तो लाल बहादुर शास्त्री उसमें इतने खो गये कि समय का कोई अंदाजा ही नहीं रहा और पूरी फिल्म देख डाली।
इसी इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा आगे बताते हैं कि शास्त्री जी ने प्रीमियर के बाद मनोज कुमार को सलाह दी थी, वो जय जवान जय किसान नारे पर भी फिल्म बनाएं और इसके लिए सरकारी मदद की पेशकश भी की। मनोज कुमार ने इस सलाह को स्वीकार करते हुए दिल्ली से मुंबई जाते समय कार में ही स्क्रिप्ट लिख डाली थी और इस तरह हिंदी सिनेमा की एक और शानदार फिल्म उपकार की बुनियाद पड़ी।