Move to Jagran APP

Oscar 2023 में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं गुनीत मोंगा, अवॉर्ड के लिए पीएम ने दी बधाई

Prime Minister Narendra Modi Meets Oscar 2023 Winner Guneet Monga And Kartiki Gonsalves ऑस्कर 2023 में जीत हासिल करने वाली भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। अकादमी अवॉर्ड में जीत के लिए पीएम ने टीम को बधाई दी।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 30 Mar 2023 04:02 PM (IST)
Hero Image
Prime Minister Narendra Modi Meets Oscar 2023 Winner Guneet Monga And Kartiki Gonsalves
नई दिल्ली, जेएनएन। Prime Minister Narendra Modi Meets Oscar 2023 Winner Guneet Monga And Kartiki Gonsalves: फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतकर भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया। अब फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालवेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

95वें अकादमी अवॉर्ड में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीत हासिल की और अवॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्कर 2023 में सम्मान मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री ने दोनों को उनकी जीत पर बधाई दी।  

टीम को किया प्रोत्साहित

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजालवेज के साथ तस्वीरें शेयर की और लिखा, "'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के सिनेमेटिक जादू और सफलता ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और तारीफ बटोरी। आज फिल्म से जुड़ी शानदार टीम से मिलने का मौका मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।"

ऑस्कर में भारत ने जीते 2 अवॉर्ड

साल 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड भारत के लिए बेहद खास रहा। 95वें अकादमी अवॉर्ड में देश की तरफ से तीन फिल्में नॉमिनेट की गई थी। इनमें 'ऑल दैट ब्रीद्स', 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' का नाम शामिल है।

इन दो कैटेगरी में हासिल की जीत

'ऑल दैट ब्रीद्स' जीतने से चूक गई, लेकिन 'आरआरआर' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। 

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी

गुनीत मोंगा की फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' हाथी और इंसान के खूबसूरत रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी एक दंपती की है, जो जंगल में आए रघु नाम के एक जख्मी हाथी के बच्चे को अपने घर लाते हैं और उसकी देख-रेख करते हैं। इस दौरान इनकी बॉन्डिंग बढ़ती है और रघु परिवार का हिस्सा बन जाता है। कुछ समय बाद दंपति अम्मू नाम के एक और हाथी के बच्चे को घर लाते हैं और उसकी देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करते हैं।