Article 370: जम्मू में पीएम मोदी ने किया यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' का जिक्र, बोले- अब लोगों को सही जानकारी मिलेगी
Article 370 डायरेक्टर आदित्य सुहास जाम्ब्ले की फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज से चंद दिनों की दूरी पर है। फिल्म भाजपा के आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर आधारित है। मेकर्स ने मूवी का प्रमोशन शुरू कर दिया है। वहीं जम्मू में स्पीच देने गए प्रधानमंत्री मोदी ने इस फिल्म का जिक्र किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी ने किया 'आर्टिकल 370' का जिक्र
'अब लोगों को सही जानकारी मिलेगी'
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर पहुंचकर एक बार फिर आर्टिकल 370 हटाए जाने के अपने फैसले की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने 'आर्टिकल 370' फिल्म का नाम लिया। पीएम मोदी ने कहा, ''अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है। मुझे पता नहीं है कि फिल्म कैसी है। अभी कल ही टीवी पर मैंने फिल्म के बारे में देखा। अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी। 370 जाने की वजह से मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों से कहा है कि अगले चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए।"#WATCH | Jammu: Prime Minister Narendra Modi says, "I have heard that a film on Article 370 is going to be released this week... It is a good thing as it will help people in getting correct information." pic.twitter.com/FBe8yOFnPJ
— ANI (@ANI) February 20, 2024
सिर्फ इतने रुपये में देखी जा सकती है फिल्म
हालांकि, यह ऑफर सिर्फ ओपनिंग डे के लिए ही है।A remarkable release day offer for a riveting narrative! Get your ticket at Rs. 99 on cinema lovers day. #Article370 releasing in cinemas on 23rd February.#PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2 #IrawatiMayadev #AshwaniKumar… pic.twitter.com/1zOjIplYnv
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 20, 2024