Move to Jagran APP

'किसी की गर्लफ्रेंड को...', Priyanka Chopra ने बॉलीवुड फिल्मों में रिजेक्शन मिलने पर की खुलकर बात

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इन दिनों वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने कुछ फिल्मों में मिले रिजेक्शन पर खुलकर बात की है। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने उससे कैसे डील किया। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sat, 27 Apr 2024 05:53 PM (IST)
Hero Image
प्रियंका ने की रिजेक्शन्स को लेकर बात (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद कई फिल्मों में काम किया। आज ग्लोबल आइकॉन बन चुकी एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है।

प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि कैसे उन्हें कई रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ा था। वहीं, एक घटना को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक फिल्म से इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया था, क्योंकि उसमें उनकी जगह किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के परिवार ने किराये पर दिया पुणे वाला बंगला, हर महीने इतने लाख का मिलेगा भुगतान, चौंका देगी रकम

प्रियंका ने की रिजेक्शन्स को लेकर बात

हाल ही में पॉडकास्ट 'रीड द रूम' में बात करते हुए एक्ट्रेस ने रिजेक्शन्स से निपटने की कठिनाई को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि यह बहुत मुश्किल होता है। खासकर ऐसे करियर में जो वैलिडेशन पर निर्भर करता है। फिर चाहें कितने लोग आपकी मूवी देखने आ रहे हैं, डायरेक्टर को आपका काम कैसा लगा या फिर कास्टिंग एजेंट आपके बारे में क्या सोच रहा है, यह सब सब्जेक्टिव होता है।

ऐसे में रिजेक्शन्स को हैंडल करना आसान नहीं होता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कारणों से रिजेक्शन्स देखे हैं। कभी कहा जाता था कि वो रोल के लिए ठीक नहीं हैं, कभी फेवरेटिज्म की वजह से, तो कभी किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट करने की वजह से, मैंने बहुत रिजेक्शन्स देखे हैं।

रिजेक्शन्स को अपना लिया था

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद मैंने शांति बना ली थी और रिजेक्शन्स को अपना लिया था। हम सभी कह सकते हैं मैं उससे बेहतर हूं, मैं कॉन्फिडेंट हूं, लेकिन यह सच नहीं है। आपको खुद को रिजेक्शन्स महसूस करने की अनुमति देनी होगी। यह शोक मनाने जैसा है। मैं ऐसी इंसान हूं, जो ऐसा करती हूं। मैं आगे बढ़ूंगी, बहुत पहले ही काम में रिजेक्शन्स के साथ मैंने अपनी शांति बना ली थी।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के प्रोडक्शन में बनी Women Of My Billion का ट्रेलर रिलीज, इस दिन ओटीटी पर होगी स्ट्रीम