प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, जब नाक की वजह से चिल्लाते थे डायरेक्टर, कर दिया था फिल्म से बाहर
प्रियंका चोपड़ा नेएक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कई निर्देशक उनपर चिल्लाते थेl उन्हें फिल्मों में लिया जाता था और फिर फिल्मों से बाहर निकाल दिया जाता था।
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 09 Sep 2019 10:23 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनास के साथ जीवन का सबसे शानदार समय बिता रही हैंl एक इंटरव्यू में अब प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया हैं कि करियर के शुरूआती दौर में उन्हें कड़वाहट और लोगों के उनपर चिल्लाने से गुजरना पड़ा थाl
एक फैशन मगज़ीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह कुछ भी या किसी को भी नहीं जानती थी।
उनपर कई निर्देशक चिल्लाते थेl उन्हें फिल्मों में ले लिया जाता था और फिर उन्हें फिल्मों से बाहर निकाल दिया जाता था। उन्होंने आगे कहा कि अपने स्ट्रगलिंग दिनों में उनकी मदद उनके स्वर्गीय पिता डॉ. अशोक चोपड़ा के प्रेरणादायी शब्द थे।
View this post on Instagram
I’m always with you @nickjonas 😜😍Congratulations @jonasbrothers! I’m so proud of all of you! #sucker
प्रियंका ने सन 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ फिल्म 'अंदाज़' से अपने फ़िल्मी करियर का शुभारंभ किया था। प्रियंका ने अपनी जीवनी 'प्रियंका चोपड़ा: ए डार्क हॉर्स' 2018 में प्रकाशित की हैl इसमें उन्होंने अपना दर्द बताया हैl इसमें प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है कि जब उन्होंने और अच्छा दिखने के लिए अपने नाक की सर्जरी करवाई थीl वह ख़राब हो गई थी और इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट को लेकर कड़े दर्द झेलने पड़े थेlफिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने जब उनका चेहरा देखा तो वह भड़क गए और गुस्से में पूछा, ‘यह सब करने की क्या आवश्यता थी?’ इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा ने रोते हुए इस सर्जरी का सही कारण बतायाl इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने अनिल शर्मा के साथ फिल्म हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पॉय में काम कियाl
यह भी पढ़ें: The Zoya Factor New Song Release: सोनम कपूर और दुलकिर सलमान की रोमांटिक जोड़ी!इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' को लेकर व्यस्त हैl यह एक जोड़े की कहानी है, जो अपनी बेटी को हुए बीमारी के आगे हार जाता है। इस फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम की भी अहम भूमिका हैं यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।फोटो क्रेडिट - प्रियंका चोपड़ा instagram