Move to Jagran APP

Randeep Hooda Wedding: रणदीप हुड्डा को Priyanka Chopra ने दी शादी की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

Priyanka Chopra On Randeep Hooda Wedding बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा ने बुधवार को गर्लफ्रेंड लिन लैशराम ( Lin Laishram) के साथ शादी कर ली है। अपनी शादी को लेकर रणदीप का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर रणदीप और लिन को शादी की शुभकामनाएं दी हैं।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 30 Nov 2023 09:07 AM (IST)
Hero Image
प्रियंका चोपड़ा ने रणदीप हुड्डा को दी शादी की मुबारकबाद (Photo Credit-Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Priyanka Chopra On Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रणदीप हुड्डा ने कल यानी बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के शादी रचा ली है। अपनी वेडिंग की वजह से रणदीप का नाम इस समय लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर लिन और रणदीप हुड्डा की वेडिंग फोटो और वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच तमाम सेलेब्स भी उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मामले में अब प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल हो रहा है।

प्रियंका ने रणदीप को दीं शादी की शुभकामनाएं

29 नवंबर को मणिपुर के इम्फाल में मैतई रीति रिवाजों के जरिए रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के साथ शादी कर के महफिल लूट ली है। कई फिल्मी हस्तियां रणदीप हुड्डा को जीवन की इस नई पारी की शुरुआत करने के लिए बेस्ट विशेस भेज रहे हैं।

ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी तरफ से लिन और रणदीप को शादी की बधाई दी है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की फोटो को शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- ''लिन लैश राम और रणदीप हुड्डा को शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद और प्यार।''

सोशल मीडिया पर फैंस प्रियंका चोपड़ा के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। मालूम हो कि लंबे समय से प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं और वह हॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही हैं।

गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधे रणदीप

लंबे समय से रणदीप हु्ड्डा लिन लैशराम को डेट कर रहे थे। हालांकि अपने रिलेशनशिप को लेकर रणदीप ने कभी खुलकर बातचीत नहीं की। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड को जीवनसाथी बनाकार के एक मजबूत रिश्ते की मिसाल कायम की है। आलम ये है कि इंटरनेट पर रणदीप की शादी की लेटेस्ट फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bollywood में रही शादियों की धूम, रणदीप-लिन से पहले 2023 में इन सेलिब्रिटीज ने खत्म किया सिंगल स्टेटस