गर्ल्स हॉस्टल एक्ट्रेस Parul Gulati इस मशहूर डायरेक्टर संग करना चाहती हैं काम, बोलीं - इंटरनेट मीडिया की देन हूं
पंजाबी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने साल 2010 में टीवी शो ये प्यार न होगा कम से डेब्यू किया था। साल 2018 में वो वेब सीरीज गर्ल्स हॉस्टल में भी नजर आईं। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं। उनकी इंस्टा प्रोफाइल काफी ग्लैमरस है और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा वो एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं।
प्रियंका सिंह, मुंबई। हरियाणा के रोहतक से मुंबई आकर अभिनेत्री बनी पारुल गुलाटी ने न केवल अभिनय के क्षेत्र में नाम कमाया बल्कि एक सफल बिजनेस वुमेन भी बनकर उभरीं। पारुल ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो निश हेयर नाम से एक हेयर एक्सटेंशन ब्रांड भी चलाती हैं। उनका अपकमिंग शो #ब्लूटिक बहुत जल्द आने वाले है। उनसे बात की हमारे जागरण संवाददाता ने। आइए जानते हैं इस बातचीत के कुछ अंश।
वीकेंड के मायने आपके लिए क्या हैं?
मैं बिजनेस वुमन भी हूं। मेरा हेयर एक्सटेंशन उत्पाद का व्यवसाय है। रविवार को आफिस बंद होता है तो भी दिन काम करते ही बीतता है। मैंने पिछले महीने से लेकर अभी तक वीकेंड पर छुट्टी नहीं ली है।
इंटरनेट मीडिया का महत्व कितना है?
मैं स्वयं को इंटरनेट मीडिया की देन कहती हूं। अभिनय का पहला काम 17 वर्ष की आयु में फेसबुक के माध्यम से मिला था। मेरा पूरा व्यवसाय इसी पर चलता है।इंडस्ट्री से काम मिलने के लिए किसकी काल का बेसब्री से इंतजार है?
इम्तियाज अली और राज एंड डीके का। दोनों ही दुनिया से कुछ अलग ही बनाते हैं।यह भी पढ़ें: पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, करीबी ने किया खुलासा, एक्ट्रेस बोलीं- हर चीज का सही समय...