इस Fathers Day पर अपने पापा को ले जाइए एक मूवी डेट पर और देख डालिए ये 10 पॉपुलर हॉलीवुड फिल्में
एक पिता का प्यार अपने बच्चे के लिए असीम होता है। बाहर से भले वो कठोर दिखते हो लेकिन अपने दिलों की गहराई में उनके अंदर बच्चे के लिए वहीं प्यार और स्नेह होता है। कई बार आपको लगता है ये बॉन्ड कहीं कमजोर ना पड़ जाए। आप इसे स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं। इस फादर्स डे पर आपके पास ये मौका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जून के तीसरे हफ्ते में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार ये 16 जून को पड़ रहा है। इस फादर्स डे आप अपने पिता के साथ एक मूवी डेट पर जाकर अपने बॉन्ड को और भी मजबूत और स्पेशल बना सकते हैं। आज आपको ऐसी ही कुछ हॉलीवुड मूवीज के बारे में बताएंगे जिसमें पिता और बच्चे की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाया गया है। ये आपको पिता के चेहरे पर मुस्कान ला देंगी और आपके आसपास एक खूबसूरत माहौल बन जाएगा।
फाइंडिंग निमो (Finding Nemo)
मार्लिन नाम की एक क्लाउनफिश अपने बेटे निमो से अलग हो जाती है और उसे ढूंढने के लिए समुद्र के पार यात्रा करती है। अपने बेटे को खोजने में मार्लिन की मदद एक नीली मछली करती है जिसका नाम डोरी होता है। इस फिल्म में पेरेंटल लव और उसकी ताकत को दिखाया गया है।
फादर ऑफ ब्राइड (Father of Bride)
एक पिता उस वक्त हैरान रह जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि उनकी कॉलेज जाने वाली बेटी शादी कर रही है। उन्हें इससे भी बड़ा झटका तब लगता है जब उन्हें इस शादी में होने वाले खर्च का पता लगता है। इस क्लासिक कॉमेडी में स्टीव मार्टिन मुख्य भूमिका में हैं। इसकी मुख्य कहानी बेटियों वाले परिवार पर क्रेंदित है।परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस (The Pursuit of Happyness)
ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो बेरोजगार है और उसके पास घर भी नहीं है। इसके साथ ही उसे अपने 5 साल के बेटे की देखभाल भी करनी है। वह अपने पिता से बेहतर पिता बनना चाहता है और इसके लिए वो लाख कोशिश करता है। ये फिल्म सच्ची कहानी से प्रेरित है जिसका नाम क्रिस गार्डनर है। फिल्म में विल स्मिथ ने ये किरदार निभाया है।ए फादर लिगेसी (A Father’s Legacy)
पुलिस से बचके भाग रहा एक युवक एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर में घुस जाता है और उसे बंधन बना लेता है। मौत की चिंता किए बगैर बुजुर्ग व्यक्ति अपने अतीत के बारे में उसे कई सारी बाते बताता है। इससे दोनों में एक बॉन्ड बन जाता है। फिल्म में टोबिन बेल और जेसन मैक ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में एक पिता की जिम्मेदारी और विरासत के बारे में शक्तिशाली सबक शामिल है।