Pushpa 2: रिलीज से 12 दिन पहले 'पुष्पा 2' पर आई बड़ी मुसीबत, Allu Arjun के इस एक सीन ने मचा दिया बवाल
पुष्पा द राइज ने साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था। तीन साल के बाद निर्देशक सुकुमार अपनी एक्शन थ्रिलर पैन इंडिया रिलीज फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि कुछ दिन पहले ही अल्लू अर्जुन और मेकर्स पर एक सीन से लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है और शिकायत दर्ज करवाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की जब बीते साल घोषणा हुई थी, तभी से ऑडियंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार को 'पुष्पाराज' के गेटअप में एक बार फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ऑडियंस की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है।
फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो और कब वह मूवी की टिकट बुक करें। फिल्म के बज को देखते हुए मेकर्स ने इसे ओरिजिनल डेट से एक दिन पहले रिलीज करने का निर्णय लिया है।
हालांकि, सिनेमाघरों में आने से पहले ही फिल्म के एक सीन को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है और पुष्पा 2 के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
पुष्पा 2 के मेकर्स ने धार्मिक भावनाओं को किया आहत?
पुष्पा 2 को सिनेमाघरों तक पहुंचने में बस अब 12 दिन ही बचे हैं। इसी दौरान मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ हरियाणा में व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है। दरअसल, ऑडियंस की एक्साइटमेंट के बीच 17 नवंबर को 'पुष्पा: द रूल' का पटना, बिहार में ट्रेलर लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: पुष्पा की 'श्रीवल्ली' बनेगी बॉक्स ऑफिस की रानी, इन 8 फिल्मों से मचाएंगी धमाल
इस ट्रेलर में एक सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन ने बॉडी पर पेंट, झुमके, नेकलेस, चूड़ियां और पट्टू साड़ी पहनी हुई हैं। इस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है। हमारे हरियाणा संवाददाता के अनुसार, फिल्म में इस सीन को देखने के बाद जुगलान जिला हिसार (हरियाणा) के रहने वाले कुलदीप कुमार नामक व्यक्ति ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने हिसार के एक थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया है, जिसमें अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये रूप देखकर सनातन धर्म से जुड़े लोगों, मुझे और मेरे धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंची है। यहां पर देखें शिकायत की कॉपी: