Move to Jagran APP

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी ? एक्टर ने अपने रोल को लेकर कही ये बात

Manoj Bajpayee on Pushpa- The Rise पिछले कई दिनों से मीडिया में फिल्म पुष्पा 2 को लेकर नई अपडेट सामने आ रही थी जिसमें कहा गया था कि पुष्पा- द रूल में अभिनेता मनोज बाजपेयी की एंट्री हो गई है और वे पुलिस के किरदार में नजर आएंगे।

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 12:31 PM (IST)
Hero Image
Manoj Bajpayee reacts on starring in Pushpa: The Rule with Allu Arjun, Rashmika Mandanna
नई दिल्ली, जेएनएन। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा- द राइज ने बॉक्स ऑफस जमकर धूम मचाई थी। फिल्म ने साउथ ही नहीं नार्थ इंडिया में भी शानदार बिजनेस किया। पुष्पा की सफलता ने अल्लू को रातों रात पैन इंडिया स्टार बना दिया। वहीं, फैंस भी फिल्म के अगले पार्ट को लेकर गिन-गिनकर दिन काट रहे हैं। पुष्पा के पार्ट 2 को आने में अभी समय है, लेकिन फिल्म को लेकर कई तरह की अपडेट्स आती रहती हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में मनोज बाजपेयी की भी एंट्री होने वाली है, जिसपर एक्टर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों की हकीकत बताई है। 

पुष्पा- द रूल में अल्लू अर्जुन और फहाद फाजिल के बीच की पनपी दुश्मनी को आगे बढ़ाया जाएगा और दोनों के बीच की जानलेवा दुश्मनी को दिखाया जाएगा। फिल्म में इन दोनों के साथ मनोज बाजपेयी के होने की बात भी सामने आ रही थी। हाल ही में मनोज को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें भी देखने को मिली। जिनपर एक्टर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और मीडिया में आ रही इन खबरों की सच्चाई से पर्दा उठाया है। मनोज ने एक आर्टिकल को टैग करते हुए पुष्पा 2 में अपनी एंट्री को फर्जी खबर बताते हुए कहा ऐसे समाचार कहां से आप लोगों को मिलते हैं। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कहाँ कहाँ से समाचार लातें हैं आप लोग ?' इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी बनाई। यहां देखें मनोज बाजपेयी का ट्वीट,  

डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा-द राइज बीते साल दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं, पुष्पा 2 की बात करें तो सुकुमार फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू करेंगे। प्रोड्यूसर फिल्म पुष्पा 2 को इस साल दिसंबर में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।