Dilip Kumar's Movie Qila: ‘अमर’ के 44 साल बाद दिलीप कुमार ने आखिरी फिल्म में निभाया था ऐसा नेगेटिव किरदार
Dilip Kumars Movie Qila दिलीप कुमार का निधन 2021 में 98 साल की उम्र में हो गया। उन्होंने 1944 में आयी फिल्म ज्वार भाटा से अभिनय की पारी शुरू की थी। एक बार में एक ही फिल्म नियम का पालन करने वाले दिलीप साहब की आखिरी फिल्म किला थी।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 10 Apr 2023 09:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Dilip Kumar's Last Movie Qila: बॉलीवुड फिल्मों में नायक की छवि बहुत मायने रखती है और कलाकार अक्सर अपनी इस छवि के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते, कहीं उनका चाहने वाला दर्शक रूठ ना जाए। मगर, कुछ कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर में ऐसा जोखिम उठाया है।
भारतीय सिनेमा के थेस्पियन कहे जाने वाले दिलीप कुमार को दर्शकों ने ज्यादातर सकारात्मक किरदारों में ही देखा, मगर कुछ फिल्मों में उन्होंने भी नेगेटिव किरदार निभाये हैं। दिलीप कुमार ने 5 दशक से ज्यादा लम्बे करियर में महज 65 के आसपास फिल्में ही कीं, मगर जो कीं, उनमें से ज्यादार क्लासिक मानी जाती हैं।
'किला' में निभाया डबल रोल, एक था खलनायक
नायक के तौर हर फिल्म में उनके किरदारों का चरित्र चित्रण लगभग अलग ही रहता था। प्रतिनायक से लेकर खलनायक तक के किरदार दिलीप कुमार ने अपने करियर में निभाये।किला में दिलीप कुमार। (फोटो- स्क्रीनशॉट, यू-ट्यूब)
उनका ऐसा ही एक किरदार उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'किला' में भी था, जो ठीक 25 साल पहले 10 अप्रैल 1998 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिलीप कुमार ने जुड़वां भाइयों की दोहरी भूमिकाएं निभायी थीं, जिनमें से एक जज अमरनाथ सिंह और दूसरा जालिम जमींदार जगन्नाथ सिंह का था।जमींदार वाला किरदार पूरी तरह नेगेटिव था। यहां तक कि दुष्कर्म भी करता है। हालांकि, जगन्नाथ सिंह, 1954 की फिल्म अमर के किरदार से इंसानी जज्बात के तौर पर बिल्कुल अलग था।