Move to Jagran APP

R Madhwan: आर माधवन के बेटे वेदांत ने फिर पापा का नाम किया रोशन, 5 गोल्ड सहित 2 सिल्वर मेडल किए अपने नाम

आर माधवन यूं तो अपनी फिल्मों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं लेकिन इस बार उनके बेटे को लेकर एक्टर चर्चाओं में हैं। उनके बेटे वेदांत माधवन ने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। खेलो इंडिया गेम्स में वेदांत ने 7 मेडल जीते हैं।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 12 Feb 2023 08:10 PM (IST)
Hero Image
R Madhavans son Vedant again glorified his fathers name won 5 gold and 2 silver medals, via twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। R Madhwan: आर माधवन के लिए आज बहुत गर्व का पल है। उनके बेटे वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम कर पिता का नाम रोशन किया है। बेटे की इस सफलता पर आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने इस खुशी को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है।

आर माधवन ने शेयर की बेटे की पिक्चर्स

आर माधवन ने बेटे वेदांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ उनकी खुशी साझा की है। इन पिक्चर्स में वेदांत मेडल गले में लटकाए और हाथ में ट्रॉफी लिए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर ने ये भी शेयर किया कि उनके बेटे ने किस इवेंट में कौन सा मेडल जीता है।

वेदांत ने 5 गोल्ड और 2 सिल्वर किए अपने नाम

आर माधवन ने ट्विट के जरिए बताया कि, वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है, वहीं 400 मीटर और 800 मीटर स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीता है। इसके बाद एक अन्य ट्विट में आर माधवन ने लिखा है कि वो अपेक्षा फर्नांडिस और वेदांत की परफार्मेंस से काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।

तैराकी में चैंपियन रह चुके हैं वेदांत

वेदांत इस साल हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र को रिप्रजेंट कर चुके हैं। महाराष्ट्र की टीम ने इस चैंपियनशिप को तो अपने नाम किया ही साथ ही टीम के तैराकों ने स्वीमिंग में भी ट्रॉफी जीती। वहीं 2022 में आर माधवन के बेटे वेदांत ने जूनियर नेशनल तैराकी चैम्पियनशिप में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: Raveena Tandon: अक्षय कुमार के साथ अपनी टूटी सगाई पर सालो बाद रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-एक बार मैं जब...