Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raanjhanaa 10 Years: पहली च्वॉइस न होकर भी धनुष रहे आनंद एल राय के लिए लकी, दिलचस्प हैं ये सात किस्से

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 05:12 PM (IST)

    Raanjhanaa 10 Years सोनम कपूर और धनुष की फिल्म रांझणा की रिलीज को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में धनुष ने बनारस के लड़के कुंदन का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप आनंद एल राय की फिल्म से जुड़े इन सात किस्सों के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Raanjhanaa 10 Years 7 Interesting Story of Dhanush Sonam Kapoor and Aanand L Rai Romantic Film/Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raanjhanaa 10 Years: साल 2013 में रिलीज हुई आनंद एल राय की फिल्म रांझणा ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। इस फिल्म से धनुष ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो वहीं बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर को साधारण अवतार में भी लोगों ने बहुत पसंद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में एक हिंदू लड़के कुंदन और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से आनंद एल राय ने बड़े पर्दे पर उतारा था। इस फिल्म के बाद अतरंगी रे में भी निर्देशक ने धनुष को कास्ट किया और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक और फिल्म में इनकी जोड़ी फिर नजर आ सकती है।

    धनुष, निर्देशक आनंद एल राय के लिए काफी लकी साबित हुए, उनकी दोनों ही फिल्में हिट रहीं। अपने इस आर्टिकल में इस फिल्म से जुड़े आज हम आपको कुछ ऐसे किस्सों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

    धनुष नहीं थे फिल्म के लिए पहली च्वॉइस

    साउथ इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने के बावजूद भी बनारस के लड़के का किरदार धनुष ने बखूबी निभाया। आपको बता दें कि रांझणा को बनाने की प्लानिंग आनंद एल राय ने साल 2011 में की थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय उनके दिमाग में धनुष नहीं, बल्कि शाहिद का नाम था।

    आनंद एल राय ये फिल्म सोनाक्षी और शाहिद को लेकर बनाना चाहते थे, उन्होंने दोनों को अप्रोच भी किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई।

    सोनम कपूर इस बात से हुई थीं हैरान

    आखिरकार आनंद एल राय ने इस फिल्म के लिए धनुष और सोनम को चुन ही लिया, लेकिन जब एक्ट्रेस ने अपने अपोजिट साउथ स्टार का नाम सुना, तो वह हैरान रह गईं। उनकी हैरानी की वजह ये थी कि बनारस की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म में कुंदन के किरदार के लिए साउथ एक्टर कैसे जमेगा।

    उम्र से बड़े दिखने का था डर

    रांझणा में सोनम कपूर और धनुष दोनों ने स्कूल छात्रों का किरदार निभाया था। अपने इस किरदार के लिए दोनों को स्कूल की कॉस्टयूम पहननी थी। हालांकि, दोनों इस बात से डरे हुए थे कि वह इस स्कूल ड्रेस में कहीं अपनी उम्र से बड़े न लगें।

    बॉलीवुड सिनेमा के मंझे हुए निर्देशक आनंद एल राय के मेकअप और कैमरे की मदद से दोनों का स्कूल छात्र दिखाया और दोनों को जब लोगों ने स्क्रीन पर देखा तो वह उन्हें सच में स्कूल के छात्र ही लगे।

    अदिति राव हैदरी भी थीं फिल्म का हिस्सा

    अदिति राव हैदरी कई सफल फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं। आनंद एल राय उन्हें अपनी इस फिल्म में भी छोटे से रोल में कास्ट करना चाहते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स और उनके बीच बात लगभग फाइनल हो चुकी थी, लेकिन कुछ समस्याओं के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी और उस किरदार को बाद में स्वरा भास्कर ने निभाया।

    लंबे-लंबे डायलॉग्स को करना पड़ा था डब

    आपको बता दें कि धनुष ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था, तो उनका हिंदी उच्चारण अच्छा नहीं था। इसलिए जो फिल्म के बड़े-बड़े डायलॉग्स थे, उसकी बाद में धनुष ने अलग से डबिंग की थी।

    मुंबई में हुए कुछ हिस्से शूट

    बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग वहीं पर हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते फिल्म के थोड़े बहुत हिस्सों को मुंबई के स्टूडियो में भी शूट किया गया था। हालांकि, फिल्म देखने पर आप बिल्कुल भी ये नहीं पकड़ पाएंगे कि फिल्म एक स्टूडियो में शूट हुई है।

    अभय देओल भी थे फिल्म का हिस्सा

    आपको बता दें कि देव डी जैसी फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीतने वाले अभय देओल भी इस फिल्म का हिस्सा थे। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था, इसलिए लोगों ने उन पर गौर नहीं फरमाया। रांझणा में उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लीडर और सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट अकरम जैदी का किरदार निभाया था।