Move to Jagran APP

'रईस' के बाद राहुल ढोलकिया ने की ऐसी फ़िल्मों से तौबा

राहुल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने फ़िल्म का कांसेप्ट रजिस्टर करवा दिया है। अब स्क्रिप्ट लिखनना शुरू करेंगे।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 20 Feb 2017 06:35 PM (IST)
Hero Image
'रईस' के बाद राहुल ढोलकिया ने की ऐसी फ़िल्मों से तौबा

मुंबई। राहुल ढोलकिया को बॉलीवुड के उन फ़िल्ममेकर्स में माना जाता है, जो अपनी फ़िल्म के सब्जेक्ट को पूरी सेंसिबिलिटी और रिस्पांसिबिलिटी के साथ पर्दे पर पेश करते हैं, मगर रईस को लेकर राहुल फिर भी सवालों में घिर गए। इसीलिए राहुल ने तय किया है कि उनकी अगली फ़िल्म ना तो किसी तरह की पॉलिटिक्स होगी और ना ही कोई विवाद।

रईस गुजरात की बैकग्राउंड पर बनी एक शराब तस्कर की कहानी थी। फ़िल्म में शाह रूख़ ख़ान ने टाइटल रोल प्ले किया, जबकि पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा ख़ान फ़ीमेल लीड रोल में दिखाई दीं। फ़िल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पांस मिला, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म लगभग 140 करोड़ का कलेक्शन करके मुनाफ़े में रही। रिलीज़ से पहले फ़िल्म माहिरा की वजह से विवादों में रही, और रिलीज़ के बाद इसके विषय को लेकर सवाल उठाए गए। कुछ ने कहा कि फ़िल्म में एक निगेटिव किरदार का महिमामंडन किया गया है तो कुछ ने इस पर एक धर्म विशेष के लोगों को नकारात्मक तरीक़े से दिखाने का इल्ज़ाम लगाया। पाकिस्तान में तो फ़िल्म इसीलिए रिलीज़ नहीे हुई, क्योंकि वहां सेंसर बोर्ड का मानना था कि फ़िल्म में मुस्लिमों को निगेटिव दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें- इमली सी खट्टी और लड्डू जैसी मीठी है लाली, देखें फ़र्स्ट लुक पोस्टर

ऐसे ही तमाम आरोपों से सबक़ लेते हुए राहुल ने तय किया है कि वो अगली फ़िल्म को तमाम विवादों से दूर रखेंगे। राहुल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने फ़िल्म का कांसेप्ट रजिस्टर करवा दिया है। अब स्क्रिप्ट लिखनना शुरू करेंगे। इसमें कोई विवाद, कोई सियासत या कोई कम्यूनल बात नहीं होगी। हालांकि अभी उन्होंने विषय का खुलासा नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को देना है टाइम, इसलिए ख़तरों से दूर रहेंगे अर्जुन कपूर