Move to Jagran APP

Rajat Rawail Hospitalized: सलमान खान के साथ 'बॉडीगार्ड' में काम कर चुके अभिनेता रजत रवैल अस्पताल में किए गए भर्ती

Rajat Rawail Hospitalized सलमान खान के साथ खास बांड रखने वाले रजत रवैल को वीकेंड पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा थाl इसका प्रमुख कारण उनके पैरों की वेरीकोस वेंस से खून बहना थाl जोकि अब बंद हो गया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 05:15 PM (IST)
Hero Image
Rajat Rawail Hospitalized: रजत रवैल की कॉमेडी काफी पसंद की गई हैl
नई दिल्ली जेएनएनl Rajat Rawail hospitalised: सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में काम कर चुके अभिनेता रजत रवैल को वेरीकोस वेंस से बहुत ज्यादा खून बहने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl उन्हें पिछली बार सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन में देखा गया थाl उन्हें वीकेंड पर अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl

'मेरे पैर के वेरीकोस वेंस से खून बहना रुक गया है'

अब रजत रवैल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'अब खून बहना रुक गया है जो कि मेरे पैर के वेरीकोस वेंस से निकल रहा थाl मेरा घाव ठीक हो रहा हैl' उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे डॉक्टरों ने बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है, साथ ही उन्होंने किसी से मिलने से भी मना किया हैl' रजत रवैल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर फैंस बेचैन हो गए थेl हालांकि उनके ठीक होने की खबर सुनकर सभी ने चैन की सांस ली हैl

View this post on Instagram

A post shared by Rajat Rawail (@rajatrawail)

'मैं सर्जरी को लेकर सेकंड ओपिनियन लूंगा'

रजत रवैल ने आगे कहा, 'मैं जल्द सीनियर सर्जन डॉक्टर पंकज पटेल से मिलूंगा जो कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर हैं, इनसे मैं सर्जरी को लेकर सेकंड ओपिनियन लूंगा और फिर मैं आगे की कार्रवाई करूंगाl' रजत रवैल ने यह भी कहा, 'आप सभी की चिंताओं के लिए आभारl' रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अस्पताल से सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

रजत रवैल कई कलाकारों के साथ काम कर चुके है

रजत रवैल की फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैl उन्होंने कई फिल्मों में  भूमिका निभाई हैl रजत रवैल अक्सर फिल्मों में कॉमेडियन की भूमिका निभाते हैl उनका वजन भारी होने के कारण भी वह काफी परेशान रहते हैl रजत रवैल और सलमान खान की बहुत अच्छी दोस्ती हैl फिल्म बॉडीगार्ड में उनकी और सलमान खान के सीन काफी पसंद किए गए थेl