बेटी ट्विंकल खन्ना को इस वजह से हमेशा खास तोहफा मानते थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस ने पिता के लिए लिखा ये प्यारभरा पोस्ट
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसंबर को होता है। राजेश खन्ना भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे हों लेकिन उनकी शानदार फिल्मों और अभिनय के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
By Anand KashyapEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 10:21 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसंबर को होता है। राजेश खन्ना भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे हों, लेकिन उनकी शानदार फिल्मों और अभिनय के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। राजेश खन्ना के फैंस और चाहने वालों ने उन्हें एक बार फिर से याद किया। वहीं सुपरस्टार की बेटी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी उन्हें याद किया।
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपना और पिता राजेश खन्ना की एक थ्रोबैक तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने राजेश खन्ना को याद किया है। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश खन्ना के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस तस्वीर में छोटे ट्विंकल खन्ना पिता राजेश खन्ना के गालों पर किस करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने खास पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'उन्होंने हमेशा कहा कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा तोहफा थी, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर दुनिया में सबसे पहले कदम रखा था। एक छोटा तारा आकाशगंगा में सबसे बड़े को देख रहा है। यह हमारा दिन एक साथ है, अभी और हमेशा के लिए।'
पिता राजेश खन्ना के लिए लिखा ट्विंकल का यह प्यारभरा पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री और दिग्गज अभिनेता के फैंस उनकी पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने न केवल अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता था, बल्कि सिनेमा को भी अपना खास योगदान दिया था।
राजेश खन्ना फिल्मों में जिस भी किरदार को करते थे वह पर्दे पर इतना वास्तिवक दिखता था कि हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो जाता था। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, फिल्मों में कदम रखने के बाद उनके अंकल के.के तलवार ने उनका नाम बदलकर राजेश खन्ना कर दिया था। जिसके बाद इस नाम ने पर्दे पर इतना कमाल दिखाया है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री उन्हें प्यार से 'काका' कहकर पुकारने लगी।