एक ही नाम से 6 बार बनी बॉलीवुड की ये फिल्म, हर बार रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था 'गदर'
बॉलीवुड में अभी तक कई ऐसी फिल्मों का निर्माण हो चुका है जो एक ही टाइटल पर बनी हैं। हालांकि इनमें से कुछ फिल्में फ्लॉप हुई तो कुछ हिट लेकिन एक ऐसी भी मूवी है जिसका निर्माण उसी टाइटल के साथ 6 बार किया गया और हर बार इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी समेत कई तरह की फिल्में बनती हैं। इनमें कोई फिल्म किसी की बायोपिक है, तो कोई सच्ची प्रेम कहानी को दर्शाती है। ऐसे ही फिल्मी लवर्स में हॉरर फिल्मों को लेकर भी एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। बॉलीवुड में अभी तक कई हॉरर फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
इनमें से एक फिल्म तो ऐसी है, जिसके एक ही टाइटल पर 1967 से लेकर 2016 तक 6 बार फिल्म बन चुकी है और हर बार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही गदर मचाया है।
यह भी पढ़ें: 'छोटी सी बात' समझकर जिस प्यार के लिए Amol Palekar ने करियर से किया 'गोलमाल', उसका आखिरी में हुआ ऐसा हाल
जी हां, हम बात कर रहे हैं 'राज' फिल्म की। सबसे पहले इस फिल्म में राजेश खन्ना और बबीता कपूर की जोड़ी देखने को मिली थी। इसके कई सालों बाद 5 बार फिर इसी टाइटल पर फिल्में बनीं और बिपाशा बसु से कंगना रनौत तक अलग-अलग स्टार्स ने इन सभी फिल्मों में काम किया। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
राज 1967
सबसे पहले 1967 में 'राज' टाइटल को लेते हुए फिल्म का निर्माण किया गया। इस फिल्म में राजेश खन्ना, बबीता, आईएस जौहर समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए थे। फिल्म का निर्देशन रवींद्र दवे ने किया था। इस थ्रिलर मिस्ट्री ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
इस फिल्म को लेकर राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'आखिरी खत' मेरी पहली फिल्म है, लेकिन मुझे मुख्य अभिनेता के रूप में पहला ब्रेक 1967 में रवींद्र दवे की फिल्म 'राज' में मिला था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने उस समय 1 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था।