Move to Jagran APP

रजनीकांत और नाना पाटेकर की फिल्म काला का ट्रेलर देखिए

काला मुंबई की पृष्ठभूमि में एक गैंगस्टर ड्रामा है। फिल्म में रजनीकांत ने डॉन की भूमिका निभाई है।

By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 30 May 2018 12:19 PM (IST)
Hero Image
रजनीकांत और नाना पाटेकर की फिल्म काला का ट्रेलर देखिए
मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म काला के अट्रेक्टिव पोस्टर दर्शकों के बीच आने के बाद अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में सुपरस्टार रजनीकांत, प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी को देखा जा सकता है। 

ट्रेलर की शुरुआत नाना पाटेकर से होती है। वे बोलते हैं कि गरीबी और अंधकार को प्रकाश में बदल देंगे। इसके बाद रजनीकांत की एंट्री होती है। इसमें रजनीकांत का रोमांटिक अंदाज भी नजर आ रहा है। इसके बाद संघर्ष की कहानी को दर्शाया गया है। ट्रेलर में हुमा कुरैशी की झलक भी है। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें रजनीकांत के साथ नाना पाटेकर भी दिखाई दिए थे। यह फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होगी। इसमें सुपरस्टार रजनीकांत तो एक डॉन का किरदार निभा रहे हैं जो तमिल लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता है। नाना पाटेकर के किरदार को लेकर पहले सस्पेंस था लेकिन ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि वे एक नेता की भूमिका में हैं। 

फिल्म में एक्शन भी है और नाना पाटेकर की अहम् भूमिका है। उनके अलावा हुमा कुरैशी,अंजलि पाटिल, प्रकाश राज और पंकज त्रिपाठी भी नज़र आएंगे। ईश्वरी राव ने रजनीकांत की पत्नी का रोल निभाया है। काला, ठीक उसी दिन यानि 27 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी जिस दिन रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 आने वाली थी लेकिन फिल्म के वीएफएक्स का काम अब तक बाकी है इसलिए ये फिल्म अब महीने बाद आएगी और ऐसा कहा जा रहा है कि कहीं इस फिल्म का टकराव आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान या शाहरुख़ खान की ज़ीरो से न हो जाये। यह फिल्म अब 7 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

यह भी पढ़ें: भईया जी ‘भारत’ में, सलमान खान के साथ ये एक्टर करेगा 12 साल बाद काम

फिल्म के बारे में और जानकारी दें तो रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है। काला मुंबई की पृष्ठभूमि में एक गैंगस्टर ड्रामा है। फिल्म में रजनीकांत ने डॉन की भूमिका निभाई है, जो तमिलनाडु से भाग कर मुंबई आये ऐसे आदमी की कहानी है जो धारावी इलाके में अपना सिक्का चलाता है। ये रजनीकांत की 164वीं फिल्म है। फिल्म के टीज़र में रजनी अपने वही पुराने तेवर ने नज़र आ रहे हैं , जिसमें उनके एक्शन सीन्स भी कमाल के हैं।

यह भी पढ़ें: जैकलीन ने रेस 3 के लिए क्या ये काम और उफ़ तक भी नहीं की