'पिता संघी नहीं हैं...', Rajinikanth का बचाव करना Aishwarya को पड़ा उल्टा, 'थलाइवा' को देनी पड़ी सफाई
Lal Salaam रजनीकांत की आगामी फिल्म लाल सलाम के ऑडियो लॉन्च के मौके पर ऐश्वर्या रजनीकांत ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में रजनीकांत ने अपनी बेटी का बचाव किया है और कहा कि ऐश्वर्या के संघी कमेंट के पीछे कोई गलत इरादा नहीं था। जानिए थलाइवा ने क्या कहा।
पिता को 'संघी' कहने पर भड़की थीं ऐश्वर्या
यह भी पढ़ें- Vijayakanth के निधन के चलते रजनीकांत ने बीच में ही रोकी फिल्म शूटिंग, तमिल इंडस्ट्री ने लिया ये बड़ा फैसलामैं आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहती हूं, लेकिन मेरी टीम मुझे बताती रहती है कि क्या चल रहा है और मुझे पोस्ट्स भी दिखाती है। उन्हें देख मुझे गुस्सा आता है। हम भी इंसान हैं। हाल ही में, कई लोगों ने मेरे पिता को एक संघी कहा। मैं नहीं जानती थी कि इसका क्या मतलब होता है।
मेरे पिता संघी नहीं हैं- ऐश्वर्या
मैंने किसी से इसका मतलब पूछा। उन्होंने बताया कि संघी वो होता है जो किसी एक राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट करता है। मैं क्लियर करना चाहती हूं कि रजनीकांत संघी नहीं हैं। अगर वह यह होते तो कभी भी लाल सलाम जैसी फिल्म नहीं करते।
रजनीकांत ने किया बेटी का बचाव
ऐश्वर्या के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रोल की जा रही थीं। विवाद खड़ा हुआ तो रजनीकांत को बचाव में आना पड़ा। हाल ही में, चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थलाइवा ने मीडिया संग बातचीत में बेटी के बयान पर सफाई दी। उन्होंने तमिल में कहा-मेरी बेटी ने कभी नहीं कहा कि संघी एक बुरा शब्द है। वह सिर्फ सवाल उठा रही थी कि उसके पिता को लोग क्यों इस नाम से बुला रहे हैं, जबकि वह आध्यात्मिकता में हैं।