IND vs NZ का सेमीफाइनल मैच देखने देर रात मुंबई पहुंचे Rajinikanth, वायरल हुआ थलाइवा का वीडियो
Rajinikanth Semifinal Match आज 15 नवंबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल आज में भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच होने जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे शुरू होने जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत मुंबई पहुंचे हैं।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 15 Nov 2023 10:19 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajinikanth Semifinal Match: भारतीय क्रिकेट टीम और देशवासियों के के लिए आज यानी 15 नवंबर बेहद खास दिन है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल आज में भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच होने जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में हर कोई अपनी सांसें थाम कर बैठा हुआ है। हर क्रिकेट लवर इस मैच को देखने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच रहा है। न सिर्फ आम जनता बल्कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारे मुंबई पहुंच चुके हैं। सुपरस्टार रजनीकांत देर रात चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जो मुंबई के लिए उड़ान भर रहे थे। वह मुंबई में आज मैच देखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Lal Salaam Teaser: दिवाली पर होगा Rajinikanth का धमाल, 'लाल सलाम' के टीजर को लेकर सामने आया ये अपडेट
मैच देखने मुंबई पहुंचे रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है और ये उन्होंने साबित करके दिखा दिया है। वह मंगलवार देर रात अपनी वाइफ संग चेन्नई से मैच देखने के लिए मुंबई पहुंचे। आज दोपहर ठीक 2 बजे भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच सेमीफाइनल होने जा रहा है। ऐसे में सुपरस्टार भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नजर आने वाले है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैच के लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Tamil Nadu: Actor Rajinikanth leaves from Chennai airport to witness the World Cup semi-finals scheduled to be played at Wankhede Stadium in Mumbai.
"I am going to see the match..," says Actor Rajinikanth pic.twitter.com/yWg1WpRHXX
— ANI (@ANI) November 14, 2023
पैपराजी संग खुशी की जाहिर
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैच के लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी संग अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं मैच देखने जा रहा हूं"।यह भी पढे़ें- Rajinikanth: रजनीकांत के फैन ने तमिलनाडु में बनवाया एक्टर का मंदिर, भगवान की तरह 'थलाइवा' की हो रही पूजा-अर्चनाबता दें, इस मैच को देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान डेविड बेकहम दो दिन पहले भारत पहुंचे है। वह आज मुंबई में भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम जाएंगे।