साउथ सिनेमा में 60-70 की उम्र वाले इन एक्टर्स का अब भी है बोलबाला, बॉलीवुड सितारे खा जाते हैं इन चीजों में मात
साउथ सिनेमा के स्टार्स का क्रेज फैंस में बढ़ता जा रहा है। आज के समय में भी 60-70 की उम्र वाले रजनीकांत से लेकर ममूटी तक कई ऐसे सितारें हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आज भी गजब का बिजनेस करती हैं और उनके लिए फैंस का भी काफी क्रेज देखने को मिलता है। आखिर ये ऐसा क्या करते हैं जिनमें बॉलीवुड सितारे मात खा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में साउथ सिनेमा की डिमांड सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी उनकी फिल्में धमाल मचा रही हैं। अल्लू अर्जुन-राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों की फिल्मों का क्रेज तो साफ तौर पर देखने को मिलता ही है।
कई दर्शकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहें रजनीकांत से लेकर नंदमुखी बालाकृष्णन और ममूटी जैसे 60-70 से ज्यादा की उम्र वाले सितारों के लिए भी दक्षिण सिनेमा में दीवानगी साफ तौर पर देखने को मिलती है। हाल ही में रजनीकांत ने अपनी 171वीं फिल्म 'कुली' की घोषणा की, तो वहीं कमल हासन भी दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसके अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने भी अपनी हाल ही में 360वीं फिल्म की शूटिंग शुरू की है। क्या कभी आपने सोचा है कि 60-70 की उम्र वाले दक्षिण सिनेमाई एक्टर के इन सितारों की फिल्में कैसे बॉक्स ऑफिस पर आज भी 500 करोड़ यूं ही कमा ले जाती हैं।
ये ऐसा क्या करते हैं, जो ऑडियंस इनकी फिल्मों के लिए इतनी क्रेजी रहती है। ये ऐसा फिल्मों में ऑडियंस को क्या परोसते हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे आज पीछे रह गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि रजनीकांत से लेकर कमल हासन और साउथ के 60 की उम्र पार कर चुके एक्टर के लिए ऑडियंस में क्यों अब भी है इतना क्रेज।
किरदार के अनुसार बदल गए साउथ सितारे
समय के साथ फिल्म बनाने के तरीके में जिस तरह से बदलाव आया है, उसे दक्षिण सिनेमाई ने बखूबी अपनाया है। फिर चाहे वो रजनीकांत हो या फिर ममूटी, इन 60-70 की उम्र वाले साउथ सितारों ने ऑडियंस के टेस्ट को समझा और अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया। यही वजह है कि साउथ में जहां एक समय पर ज्यादातर फिल्में सिर्फ एक्शन से जुड़ी होती थीं, वहीं अब बाहुबली से लेकर कांतारा और जेलर जैसी अलग-अलग शैली की फिल्में भी बनने लगी है।यह भी पढ़ें: Rajinikanth ने बना लिया था फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन, अमिताभ बच्चन की मूवी की रीमेक ने दिया जीवनदान
रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक साउथ के सितारे किरदार के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं, जबकि बॉलीवुड में सलमान खान सहित ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके कैरेक्टर को ध्यान में रखकर कहानी लिखी जाती है। यही वजह है कि कहीं न कहीं एक ही चीज को बार-बार देखकर ऑडियंस भी बोर हो जाती है।