Rajkumar Hirani Birthday: बॉक्स ऑफिस पर 100 पर्सेंट है राजकुमार हिरानी का रिकॉर्ड, अब 'डंकी' का इंतजार
Rajkumar Hirani Birthday राजकुमार हिरानी की फिल्मों में ह्यूमर के साथ मैसेज की जुगलबंदी रहती है। मुन्नाभाई एमबीबीएस से डंकी तक हिरानी ने जितनी भी फिल्में बनाईं सभी में एक संदेश छिपा है। डंकी दिसम्बर में रिलीज होगी। उनकी फिल्मों लोगों से कनेक्ट करती हैं। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर भी वो सफल रहती हैं और रिकॉर्ड बनाती हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 20 Nov 2023 02:28 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से फिल्म एडिटिंग की पढ़ाई करने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कामयाब निर्देशक बनने तक लम्बा सफर तय किया है। सफल विज्ञापन फिल्में बनाने के बाद हिरानी ने मुन्नाभाई एमबीबीएस से अपनी निर्देशकीय पारी शुरू की। इसके बाद उन्होंने जिस फिल्म का भी निर्देशन किया, वो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
61वां जन्मदिन मना रहे राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म डंकी है, जो दिसम्बर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार शाह रुख खान को निर्देशित किया है। राजकुमार हिरानी की फिल्मों में मनोरंजन के साथ एक मैसेज भी छिपा रहता है।
मुन्नाभाई एमबीबीएस
2003 में आयी हिरानी की इस डेब्यू फिल्म में अस्पतालों में इलाज के साथ इंसीनियत की जरूरत पर जोर दिया गया था। मुन्नाभाई की जादू की झप्पी इसका प्रतीकात्मक प्रदर्शन था। इस फिल्म के कैरेक्टर्स भी काफी लोकप्रिय रहे। मुन्नाभाई बने संजय दत्त, उनके राइट हैंड सर्किट बने अरशद वारसी और मेडिकल कॉलेज के डीन बने बमन ईरानी की जमकर तारीफ हुई।
यह भी पढ़ें: टीचर बनकर फिर एंटरटेन करेंगे बमन ईरानी, शाह रुख का रोल भी है मजेदार, Dunki के एक्टर्स के रोल से उठा पर्दा
लगे रहो मुन्नाभाई
फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म में 'मुन्ना' और 'सर्किट' की जोड़ी वापस लौटी। इस बार मुद्दा था लोगों की प्रॉब्लम्स को हल करना। इसके लिए मुन्ना ने चुनी गांधीगीरी। 2006 में रिलीज हुई फिल्म में विद्या बालन ने फीमेल लीड रोल निभाया था। इस फिल्म के बाद 'गांधीगिरी' कई महीनों तक ट्रेंड में रहा।