Move to Jagran APP

Rajkummar Rao Birthday: पहली फिल्म में बने न्यूज एंकर, इन फिल्मों से बनायी दमदार अभिनेता की पहचान

अभिनेता राजकुमार राव 31 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। राजकुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अभिनय में शिक्षा हासिल की। उसके बाद मुंबई जाकर बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया और अपना एक मुकाम हासिल किया। आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के सफल सितारों में की जाती है। चलिए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी बातें।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Wed, 30 Aug 2023 03:49 PM (IST)Updated: Wed, 30 Aug 2023 03:49 PM (IST)
31 अगस्त को 39वां जन्मदिन मना रहे राजकुमार।

नई दिल्ली, जेएनएन। कलाकारों की मौजूदी पीढ़ी में अगर ऐसे अभिनेताओं की तलाश करें, जो टैलेंट की खान समझे जाते हैं तो उनमें राजकुमार राव का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। 31 अगस्त को 39वां जन्मदिन मना रहे राजकुमार नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं, मगर अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया है।

राजकुमार ऐसी फिल्मों के लिए जाहिर पसंद बन चुके हैं, जिनमें अभिनेता को लुक्स और स्टाइल से ज्यादा अभिनय कौशल दिखना हो। राव ने लगभग 13 साल के करियर में कई ऐसी परफॉर्मेंसेज दी हैं, जो उन्हें सक्षम अभिनेताओं की कतार में खड़ा करती हैं।

न्यूज एंकर के किरदार से शुरू किया करियर

राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को गुड़गांव के अहीरवाल में हुआ था। एक्टर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद पुणे में स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की शिक्षा प्राप्त की। फिर वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चले गए थे।

राजकुमार राव को बॉलीवुड में पहला ब्रेक साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म रण से मिला था। इस फिल्म में उन्होने न्यूज एंकर का किरदार प्ले किया था। इसके दो महीने बाद आयी दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव से** और धोखा में राज कुमार के किरदार की लम्बाई बढ़ गयी और वो मुख्य स्टारकास्ट का हिस्सा बने। 2011 में आयी हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस में लीड रोल निभाकर राजकुमार राव को जरूरी पहचान मिली।

View this post on Instagram

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

इन फिल्मों ने बनाया एक्टर से स्टार

साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ राजकुमार राव काय पो चे फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म भी हिट रही थी और राजकुमार राव को जी सिने अवॉर्ड की तरफ से सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए पुरस्कार मिला था। इसी साल राव हंसल मेहता की फिल्म शाहिद से वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी का किरदार प्ले करते हुए नजर आए थे।

इस फिल्म के लिए राजकुमार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शाहिद फिल्म के बाद राजकुमार बड़े एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित हो गए।

इसके बाद राजकुमार राव ने बॉलीवुड में एक से बढकर एक हिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखा कर दर्शको को अपना दीवाना बना लिया। उन फिल्मों में अलीगढ़, बरेली की बर्फी, स्त्री, सिटीलाइट्स, ट्रैप्ड, न्यूटन, ओमेर्टा, लूडो, छलांग, द व्हाइट टाइगर और बधाई दो शामिल हैं।

एक्टर ने साल 2017 में ही बोस: डेड/अलाइव वेब सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू भी कर लिया था। इस सीरीज में उन्होने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया था। अभी हाल ही में राजकुमार राव वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स में नजर आए हैं।

मिल चुके है कई फिल्‍म फेयर अवार्ड्स

राजकुमार राव करियर में अब तक काफी अवार्ड्स अपने नाम कर चुके है। उनको फिल्‍म बधाई दो के लिए साल 2023 में फिल्‍मफेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। साल 2018 में बरेली की बर्फी फिल्‍म के लिए बेस्‍ट एक्‍टर इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। वहीं, ट्रैप्ड के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का पुरस्कार दिया गया था।

राजकुमार राव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होने लंबे समय तक डेट करने के बाद 14 नवंबर 2021 को एक्ट्रेस पत्रलेखा से शादी कर ली थी। पत्रलेखा के साथ राजकुमार ने सिटीलाइट्स, लव गेम्स, नानू की जानू फिल्मों में काम किया है।

View this post on Instagram

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.