Rajkummar Rao की पढ़ाई के लिए मां लेती थीं रिश्तेदारों से उधार, स्कूल टीचर्स भरती थीं फीस
Rajkummar Rao आज भले ही सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैं लेकिन सफलता की सीढ़ी चढ़ने से पहले उन्होंने जिंदगी में कई संघर्ष भी झेले हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया है जब उनकी मां उधार लेकर उन्हें और उनके सिबलिंग्स का पालन-पोषण करती थीं। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने साल 2010 में पहली फिल्म एलएसडी से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। उन्होंने 14 साल के करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं और आज वह सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं। हालांकि, इस सफलता से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष देखा है।
राजकुमार राव का बचपन संघर्ष से गुजरा है। मां गुजारा करने के लिए रिश्तेदारों से पैसे उधार लिया करती थीं। एक समय ऐसा आ गया था कि उनके पास राजकुमार राव की स्कूल फीस भरने के भी पैसे नहीं थे। उस वक्त अभिनेता की स्कूल टीचर ने तीन साल के लिए उनकी फीस भरी थी।
फाइनेंशियल स्ट्रेस से गुजरा राजकुमार का बचपन
एक हालिया इंटरव्यू में राजकुमार राव ने उस दौर को याद किया है। राज शमानी के पॉडकास्ट में स्त्री 2 (Stree 2) के बिक्की उर्फ राजकुमार ने कहा, "मैं एक जॉइन्ट फैमिली में पला-बढ़ा हूं, मेरे दो बड़े सिब्लिंग्स हैं। मेरी शुरुआत सिंपल थी। मैं पैसे के साथ बड़ा नहीं हुआ, इसलिए फाइनेंशियल स्ट्रेस हमेशा बना रहा। ऐसा नहीं था कि हम भूख से मर रहे थे, लेकिन हम बहुत मुश्किल से गुजारा कर रहे थे।"यह भी पढ़ें- Stree 2 के बिक्की ने 'एनिमल' फिल्म को लेकर किया रिएक्ट, बोले- 'कुछ सीन्स से मुझे दिक्कत है'
टीचर भरती थीं राजकुमार की फीस
स्त्री 2 स्टार ने बताया कि कैसे उनकी मां ने रिश्तेदारों से उधार लेकर उनके स्कूल बुक्स और ट्यूशन फीस का खर्चा मैनेज किया। एक वक्त आ गया कि टीचर्स को उनकी फीस देनी पड़ी। अभिनेता ने कहा, "स्कूल की किताबों और ट्यूशन फीस के लिए वह कभी-कभी हमारे रिश्तेदारों से मदद मांगती थीं। इस तरह उन्होंने हमारा पालन-पोषण किया। दो या तीन साल स्कूल टीचर्ज ने हमारी फीस दी क्योंकि हम तीन थे और स्कूल की फीस के लिए पैसे नहीं थे। वे नहीं चाहते थे कि हमें स्कूल से निकाल दिया जाए, इसलिए उन्होंने हमारे लिए पैसे दिए।"